728 x 90

दतिया के छात्र की पार्थिव देह रूस से भारत लाने हेतु की जा रही कार्यवाही : यादव

दतिया के छात्र की पार्थिव देह रूस से भारत लाने हेतु की जा रही कार्यवाही : यादव

प्रकाश कुंज । भोपाल  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि राज्य के दतिया के निवासी छात्र भरत बघेल के रूस में निधन के बाद उनकी पार्थिव देह भारत लाने हेतु उन्होंने अधिकारियों को सभी आवश्यक कार्यवाही जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं। डॉ यादव ने कल देर रात एक्स पोस्ट के

प्रकाश कुंज । भोपाल  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि राज्य के दतिया के निवासी छात्र भरत बघेल के रूस में निधन के बाद उनकी पार्थिव देह भारत लाने हेतु उन्होंने अधिकारियों को सभी आवश्यक कार्यवाही जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

डॉ यादव ने कल देर रात एक्स पोस्ट के माध्यम से कहा कि दतिया, इंदरगढ़ निवासी डॉ एमएस बघेल के पुत्र भरत बघेल का रूस में निधन होने का समाचार अत्यंत दुखद है। भरत वहां अध्ययन हेतु गए थे।

उन्होंने कहा कि उनका पार्थिव शरीर भारत लाने हेतु उन्होंने अधिकारियों को अपेक्षित कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। प्रदेश के अधिकारी भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं।

दिवंगत भरत बघेल एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए रूस गए थे।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories