728 x 90

10 साल बाद मानसरोवर में एशियाड सर्कस पूरे परिवार के लिए मनोरंजन का खजाना

10 साल बाद मानसरोवर में एशियाड सर्कस  पूरे परिवार के लिए मनोरंजन का खजाना

प्रकाश कुन्ज । जयपुर  आजकल ज्यादातर लोग मनोरंजन का साधन एक मात्र मोबाइल को मान बैठे हैं और अपने घरों से बाहर मनोरंजन के लिए बहुत कम निकलते हैं, लेकिन जैसे ही सर्कस का नाम जेहन में आता है परिवार के सभी लोग घर से बाहर निकल कर सर्कस देखना चाहते हैं। 02 अगस्त 2025

प्रकाश कुन्ज । जयपुर  आजकल ज्यादातर लोग मनोरंजन का साधन एक मात्र मोबाइल को मान बैठे हैं और अपने घरों से बाहर मनोरंजन के लिए बहुत कम निकलते हैं, लेकिन जैसे ही सर्कस का नाम जेहन में आता है परिवार के सभी लोग घर से बाहर निकल कर सर्कस देखना चाहते हैं।

02 अगस्त 2025 से वी.टी. रोड, शिप्रापथ थाना, मानसरोवर, जयपुर में 10 साल बाद एशियाड सर्कस अपने पूरे साजों सामान के साथ भरपूर मनोरंजन का खजाना लेकर आया है।

सर्कस के संचालक का कहना है कि सर्कस के कलाकार दर्शकों को बोर नहीं होने देते। सर्कस में एक के बाद एक हैरतअंगेज खेल एवं करतब दिखाकर सर्कस के कलाकार लोगों को तालियां बजाने एवं हंसने-हँसाने पर मजबूर कर देते हैं। एशियाड सर्कस एयरकूल्ड, आधुनिक तम्बू में अपने दर्शकों को बैठने की व्यवस्था उपलब्ध करता है। जिसमें गर्मी से राहत के साथ हर आइटम को आरामदायक कुर्सियों पर बैठकर दर्शक आनंदपूर्वक मनोरंजन करते हैं।

एशियाड सर्कस के संचालक का कहना है सर्कस में तराशे हुए कलाकारों द्वारा जमीन से 60 फिट हवाई झूला, रिंग डांस, फायर डांस, कलाकारों द्वारा स्टाइल से चलाते हुए साइकलों के करतब, छोटे-छोटे (बोने) कलाकारों की हंसी की फुहार, गोले में तीन-तीन मोटर साईकलों पर करतब दिखाते हुए कलाकार, अफ्रीकन कलाकारों द्वारा दिल छू लेने वाली जिम्नास्टिक एवं बच्चों और पूरे परिवार के लिए बहुत से मनोरंजक करतब जो दर्शकों की वाह वाही बटोरते हैं।

उन्होंने बताया कि दर्शकों के लिए सर्कस समय रोजाना 3 शो : 1 बजे, 4 बजे और 7:30 बजे का समय रखा गया है। दर्शक काउंटर से अपने लिए एडवांस टिकिट ले सकते हैं।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories