प्रकाश कुंज । मुंबई पश्चिम एशियाई क्षेत्र में युद्ध के चलते भारतीय निजी विमानन कंपनियों एयर इंडिया और इंडिगो की उड़ानें बुरी तरह प्रभावित हुयी हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि इस स्थिति के मद्देनजर, एयर इंडिया ने तत्काल प्रभाव से अगले नोटिस तक इस क्षेत्र के साथ-साथ उत्तरी अमेरिका और यूरोप के
प्रकाश कुंज । मुंबई पश्चिम एशियाई क्षेत्र में युद्ध के चलते भारतीय निजी विमानन कंपनियों एयर इंडिया और इंडिगो की उड़ानें बुरी तरह प्रभावित हुयी हैं।
अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि इस स्थिति के मद्देनजर, एयर इंडिया ने तत्काल प्रभाव से अगले नोटिस तक इस क्षेत्र के साथ-साथ उत्तरी अमेरिका और यूरोप के पूर्वी तट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रोक दी हैं।
उत्तरी अमेरिका से भारत आने वाली एयर इंडिया की उड़ानें अपने-अपने मूल स्थानों पर वापस लौट रही हैं और अन्य को वापस भारत भेजा जा रहा है या बंद हवाई क्षेत्रों से दूसरे मार्गों से भेजा जा रहा है। इंडिगो की दुबई, दोहर, बहरीन, दम्मम, अबू धाबी, कुवैत और रस-अल-खैमाह और त्बिलिसी में आने-जाने वाली सेवाएं प्रभावित हुयी हैं।
इंडिगो एयरलाइंस ने कहा है कि वह धीरे धीरे स्थिति सामान्य होने पर परिचालन शुरू करने का निर्णय लेगी।