728 x 90

एयर इंडिया की तिरुवनंतपुरम-दिल्ली उड़ान की आपातकालीन लैंडिंग, बाल बाल बचे कई सांसद

एयर इंडिया की तिरुवनंतपुरम-दिल्ली उड़ान की आपातकालीन लैंडिंग, बाल बाल बचे कई सांसद

प्रकाश कुंज । नयी दिल्ली  केरल के तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक उड़ान को तकनीकी खराबी के बाद आपातकालीन स्थिति में चेन्नई में आपातकालीन लैंडिंग करायी गयी और विमान में सवार कई सांसदों की जान बाल-बाल बच गयी । विमान से यात्रा कर रहे कांग्रेस महासचिव कैसी वेणुगोपाल ने इस हवाई

प्रकाश कुंज । नयी दिल्ली  केरल के तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक उड़ान को तकनीकी खराबी के बाद आपातकालीन स्थिति में चेन्नई में आपातकालीन लैंडिंग करायी गयी और विमान में सवार कई सांसदों की जान बाल-बाल बच गयी ।

विमान से यात्रा कर रहे कांग्रेस महासचिव कैसी वेणुगोपाल ने इस हवाई सफर को अत्यंत डरावना बताते हुए सोशल मीडिया एक्स पर अनुभव साझा करते हुए एक पोस्ट में उड़ान संख्या एआईं 2455 की यात्रा को अत्यंत कष्टप्रद बताया और कहा कि इस यात्रा में वे ‘त्रासदी के बेहद करीब’ पहुंच गए थे ।

उन्होंने लिखा, “उड़ान पहले से ही विलंब थी। एयर इंडिया के इस विमान में कई सांसद और सैकडों यात्री थे। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हमें अभूतपूर्व स्थिति का सामना करना पड़ा । लगभग एक घंटे बाद कैप्टन ने उड़ान सिग्नल में खराबी की घोषणा की और विमान को चेन्नई की ओर मोड़ दिया। लगभग दो घंटे तक हम उतरने की अनुमति का इंतज़ार करते हुए हवाई अड्डे के चक्कर लगाते रहे। विमान के लैंड करने का पहला प्रयास में दिल दहला देने वाली बात सामने आयी कि उसी रनवे पर एक और विमान था। कैप्टन के तुरंत रुकने के फैसले ने विमान में सवार सभी लोगों की जान बचा ली। दूसरे प्रयास में विमान सुरक्षित उतर गया और सौभग्य से हम सकुशल बच गए ।”

वेणुगोपाल ने आगे लिखा, “यात्रियों की सुरक्षा भाग्य पर निर्भर नहीं हो सकती इसलिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भी टैग किया और उनसे घटना की जांच करने, जवाबदेही तय करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि ऐसी चूक दोबारा न हो ।”

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories