प्रकाश कुंज । नयी दिल्ली सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी अजय सेठ को भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा-आई) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है । कर्नाटक कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी सेठ पहले वित्त सचिव और आर्थिक मामले विभाग के सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं
प्रकाश कुंज । नयी दिल्ली सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी अजय सेठ को भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा-आई) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है ।
कर्नाटक कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी सेठ पहले वित्त सचिव और आर्थिक मामले विभाग के सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं ।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने गुरुवार को बताया कि सेठ तीन साल तक या 65 वर्ष की उम्र पूरी होने या अगले आदेश तक (जो भी पहले हो) पद पर बने रहेंगे।
इस साल मार्च में देबाशीष पांडा के इस्तीफे के बाद से इरडा-आई अध्यक्ष का पद रिक्त था ।