728 x 90

अल कुरैश फाउंडेशन के चुनाव संपन्न

अल कुरैश फाउंडेशन के चुनाव संपन्न

अल कुरैश फाउंडेशन के चुनाव संपन्न :-  हमीद अध्यक्ष, सगीर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मोबीन सविच व रियाज कोषाध्यक्ष बने । जयपुर। पंजीकृत संस्था अल कुरैश फाउंडेशन की एक महत्वपूर्ण बैठक आज यहां आदर्श नगर स्थित प्रदेश कार्यालय में हुई। अध्यक्ष वसीम अकरम कुरैशी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नई कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें

अल कुरैश फाउंडेशन के चुनाव संपन्न :-  हमीद अध्यक्ष, सगीर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मोबीन सविच व रियाज कोषाध्यक्ष बने ।

जयपुर। पंजीकृत संस्था अल कुरैश फाउंडेशन की एक महत्वपूर्ण बैठक आज यहां आदर्श नगर स्थित प्रदेश कार्यालय में हुई। अध्यक्ष वसीम अकरम कुरैशी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नई कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें अब्दुल हमीद कुरैशी उर्फ भैया भाई को अध्यक्ष, एडवोकेट सगीर अहमद कुरैशी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बबलू भाई उपाध्यक्ष, मोबीन कुरैशी सचिव एवं एडवोकेट रियाजुद्दीन कुरैशी को सर्व सम्मति से कोषाध्यक्ष चुना गया। इसी प्रकार संरक्षक नवाब कुरैशी, संयुक्त सचिव सलीम कुरैशी, संगठन मंत्री आरिफ मोहम्मद, नईम कुरैशी, शकील कुरैशी एवं मुशताक कुरैशी तथा प्रचार मंत्री शहजाद कुरैशी, रियाज कुरैशी, इदरीस कुरैशी व साजिद कुरैशी को बनाया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी वसीम कुरैशी के अनुसार नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा।

रोजगारोन्मुखी शिक्षा पर रहेगा फोकस

उल्लेखनीय है कि अल कुरैश फाउंडेशन समाज में शिक्षा, व्यवसाय, चेतना के साथ ही सामाजिक कुरुतियों का खात्मा तथा रोजगारोन्मुखी शिक्षा के लिए गत तीन वर्षों से प्रयासरत है। आगामी दिनों में संस्था के संविधान, नीति एवं कार्यक्रमों के अनुसार इस दिशा में गति लाई जाएगी। वहीं रोजगारोन्मुखी शिक्षा के लिए विशेष प्रयास होंगे।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories