728 x 90

शेयर बाजारों में चौतरफा बिकवाली, गिरावट में बंद हुए प्रमुख सूचकांक

शेयर बाजारों में चौतरफा बिकवाली, गिरावट में बंद हुए प्रमुख सूचकांक

प्रकाश कुंज । मुंबई  घरेलू शेयर बाजारों में कमजोर निवेश धारणा के बीच विदेशी निवेशकों के पैसा निकालने से गुरुवार को प्रमुख सूचकांक 0.60 प्रतिशत से ज्यादा गिर गये । बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 542.47 अंक (0.66 प्रतिशत) टूटकर 82,184.17 अंक पर बंद हुआ । नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.63 अंक

प्रकाश कुंज । मुंबई  घरेलू शेयर बाजारों में कमजोर निवेश धारणा के बीच विदेशी निवेशकों के पैसा निकालने से गुरुवार को प्रमुख सूचकांक 0.60 प्रतिशत से ज्यादा गिर गये । बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 542.47 अंक (0.66 प्रतिशत) टूटकर 82,184.17 अंक पर बंद हुआ । नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.63 अंक की गिरावट में रहा और बुधवार की तुलना में 157.80 अंक नीचे 25,062.10 अंक पर बंद हुआ ।

आईटी कंपनियों के साथ ही बड़े निजी बैंकों के शेयरों में भी गिरावट रही । सेंसेक्स की 30 में से 25 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए । रिटेल क्षेत्र की कंपनी ट्रेंट का शेयर चार प्रतिशत के करीब लुढ़क गया । टेक महिंद्रा में 3.15 फीसदी की गिरावट रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक्नोलॉजी, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी के शेयर भी टूट गये ।

सेंसेक्स में इटरनल में सबसे अधिक 3.44 प्रतिशत की तेजी रही । इसके अलावा टाटा मोटर्स, सन फार्मा, टाटा स्टील और टाइटन के शेयर बढ़त में बंद हुए । पावरग्रिड का शेयर लगभग स्थिर रहा ।

निवेशक फिलहाल सर्तकता बरत रहे हैं । विदेशी संस्थागत निवेशकों ने आज भारतीय पूँजी बाजार में बिकवाली की । उन्होंने बाजार से 43.102 करोड़ डॉलर की शुद्ध निकासी की जिसमें 39.097 करोड़ डॉलर की बिकवाली शेयर बाजारों में की गयी । इससे शेयर बाजार दबाव में आ गया ।

मझौली और छोटी कंपनियों में ज्यादा गिरावट रही। एनएसई में निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक 0.76 प्रतिशत और स्मॉलकैप-100 1.09 प्रतिशत टूट गया । बड़ी 100 कंपनियों वाला निफ्टी-100 भी 0.56 प्रतिशत नीचे बंद हुआ ।

एनएसई में पीएसयू बैंक, फार्मा, धातु और ऑटो सेक्टरों के सूचकांक हरे निशान में रहे जबकि अन्य में गिरावट रही । आईटी सेक्टर का सूचकांक दो प्रतिशत से ज्यादा गिर गया ।

विदेशों में शेयर बाजारों में तेजी रही । एशिया में जापान का निक्केई 1.59 फीसदी, हांगकांग का हैंगसेंग 0.51 फीसद और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.65 प्रतिशत चढ़ गया । यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.97 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.62 प्रतिशत की तेजी में बना हुआ था ।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories