728 x 90

अमरनाथ यात्रा: जम्मू आधार शिविर से 6000 से अधिक तीर्थयात्रियों का नया जत्था रवाना

अमरनाथ यात्रा: जम्मू आधार शिविर से 6000 से अधिक तीर्थयात्रियों का नया जत्था रवाना

प्रकाश कुंज ।   जम्मू में हो रही लगातार बारिश के बीच श्री अमरनाथ यात्रा के लिए 6000 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था मंगलवार सुबह ‘बम बम भोले’ के जयकारों के साथ भगवती नगर स्थित यात्री निवास से बाबा बर्फानी के पवित्र गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ। अधिकारियों ने कहा कि तीर्थयात्री 248

प्रकाश कुंज ।   जम्मू में हो रही लगातार बारिश के बीच श्री अमरनाथ यात्रा के लिए 6000 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था मंगलवार सुबह ‘बम बम भोले’ के जयकारों के साथ भगवती नगर स्थित यात्री निवास से बाबा बर्फानी के पवित्र गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ।

अधिकारियों ने कहा कि तीर्थयात्री 248 वाहनों के बेड़े में जम्मू आधार शिविर से रवाना हुए। उन्होंने कहा, “आज सुबह 6388 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू आधार शिविर से कश्मीर स्थित श्री अमरनाथ यात्रा गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ।”

अधिकारियों ने कहा कि 248 हल्के और भारी मोटर वाहनों में सवार होकर 3887 तीर्थयात्री पहलगाम और 2501 तीर्थयात्री बालटाल के लिए रवाना हुए।

उल्लेखनीय है कि 38 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा दोनों मार्गों से दो जुलाई को शुरू हुई थी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यहां से पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। तीर्थयात्रा नौ अगस्त को समाप्त होगी और अब तक लगभग दो लाख तीर्थयात्री पवित्र गुफा मंदिर में स्वनिर्मित हिम शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories