प्रकाश कुंज । जयपुर राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को भरतपुर जिले के गहनोली मोड थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक पृथ्वीराज को एक मामले में पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो के महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरड़ा के अनुसार एसीबी चौकी भरतपुर को परिवादी ने शिकायत
प्रकाश कुंज । जयपुर राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को भरतपुर जिले के गहनोली मोड थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक पृथ्वीराज को एक मामले में पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरड़ा के अनुसार एसीबी चौकी भरतपुर को परिवादी ने शिकायत की कि उसकी एक्सीडेंटल गाड़ी को न्यायालय से छुड़वाने के आदेश कराने एवं मुकदमें में मदद करने की एवज में पृथ्वीराज पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।
इस पर ब्यूरो टीम ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी पृथ्वीराज को परिवादी से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।