प्रकाश कुंज । देहरादून उत्तराखंड पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने रायपुर पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 30 लाख रुपये की हेरोइन बरामद की है। पुलिस अधीक्षक (एसपी), एसटीएफ, नवनीत सिंह भुल्लर ने गुरुवार को बताया कि एएनटीएफ
प्रकाश कुंज । देहरादून उत्तराखंड पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने रायपुर पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 30 लाख रुपये की हेरोइन बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी), एसटीएफ, नवनीत सिंह भुल्लर ने गुरुवार को बताया कि एएनटीएफ ने रायपुर थाना पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में बुधवार देर शाम तस्कर की गिरफ्तार कर उसके पास 102 ग्राम हेरोइन बरामद की है। तस्कर का नाम धीरेंद्र कुमार पुत्र भुवन चंद तिवारी है।
उन्होंने बताया बरामद नशीले पदार्थ की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गयी है।
भुल्लर ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह हेरोइन उत्तर प्रदेश के बरेली से लेकर आया था। वह इस ड्रग्स को स्थानीय लड़कों को बेचता है। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह इस स्मैक को स्थानीय स्तर पर छोटी छोटी पुड़िया बनाकर सप्लाई करने वाला था और वह यह काम काफी समय से कर रहा है। उन्होंने बताया कि आज उक्त नशा तस्कर को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।