प्रकाश कुंज । अनूपगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चलती स्कॉर्पियो गाड़ी में ऑनलाइन गेमिंग के ज़रिए जुआ खिलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ऑनलाइन जुए के लिए इस्तेमाल होने वाली कई हाई-टेक डिवाइस और लाखों के लेन-देन का हिसाब-किताब बरामद हुआ है। थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ ने
प्रकाश कुंज । अनूपगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चलती स्कॉर्पियो गाड़ी में ऑनलाइन गेमिंग के ज़रिए जुआ खिलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ऑनलाइन जुए के लिए इस्तेमाल होने वाली कई हाई-टेक डिवाइस और लाखों के लेन-देन का हिसाब-किताब बरामद हुआ है।
थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि 6 जुलाई को जब हेड कांस्टेबल विनोद कुमार और उनकी टीम नाकाबंदी कर रही थी। तभी उन्होंने एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका जिसमें दीपक(21) पुत्र गणपत राम निवासी सिलवानी, सूरतगढ़ और कपिल पूनिया(26) पुत्र मदनलाल निवासी 13 केजेडी, खाजूवाला सवार थे।
पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उन्हें 7 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक टैबलेट, जुए के हिसाब-किताब की दो डायरियां, एक कॉपी और एक चेक बुक मिली। मोबाइल फोन चेक करने पर उनकी गैलरी में ढेरों क्यूआर कोड और फोन-पे के लेन-देन के स्क्रीनशॉट मिले। जब पुलिस ने फोन का क्रोम ब्राउज़र खोला तो उसमें भी एक गेमिंग साइट खुली हुई थी।
पूछताछ में गाड़ी सवार दोनो युवकों ने बताया कि वह इस साइट का एजेंट है, जहां क्रिकेट और ताश के ऑनलाइन गेम खेले जाते हैं। वह यूज़र्स को आईडी बनाकर देता था, जिसके बाद यूज़र्स उसके खाते में पैसे डालकर उसकी दी गई आईडी पर जुआ खेलते थे। साइट पर 31 यूज़र आईडी बनी हुई मिलीं। फोन-पे और व्हाट्सऐप की जांच से लाखों रुपये के लेन-देन का खुलासा हुआ, जिसमें क्यूआर कोड और पैसों के आदान-प्रदान के स्क्रीनशॉट भी शामिल थे। टैबलेट की जांच में गूगल-पे और फोन-पे के भी लाखों रुपये के लेन-देन के स्क्रीनशॉट मिले।
*लाखो रूपए का मिला हिसाब-किताब*
गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया कि डायरियों और कॉपी में ऑनलाइन जुए के लेन-देन का पूरा हिसाब-किताब लिखा हुआ था। फोन-पे में उसी दिन भी ₹600 का अलग-अलग खातों में लेन-देन पाया गया। आरोपियों ने यह भी बताया कि वे लेन-देन के लिए अपने पास चेक बुक रखते थे।
पुलिस के अनुसार, दीपक गाड़ी चला रहा था जबकि कपिल पूनिया चलती गाड़ी में ही मोबाइल, टैबलेट और लैपटॉप का इस्तेमाल कर ऑनलाइन गेमिंग जुआ संचालित कर रहा था और यूज़र्स को आईडी देकर सट्टा लगवा रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।