प्रकाश कुंज । अनूपगढ़: अनूपगढ़ पुलिस ने व्हाट्सएप के ज़रिए एक लड़की के मंगेतर को उसके बारे में गलत मैसेज भेजने वाले हर्षदीप सिंह (22) को गिरफ्तार कर लिया है। हर्षदीप सिंह श्रीकरणपुर के चक 24 ओ भुट्टीवाला का निवासी है। थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि 17 जून 2025 को एक शिकायतकर्ता महिला ने
प्रकाश कुंज । अनूपगढ़: अनूपगढ़ पुलिस ने व्हाट्सएप के ज़रिए एक लड़की के मंगेतर को उसके बारे में गलत मैसेज भेजने वाले हर्षदीप सिंह (22) को गिरफ्तार कर लिया है। हर्षदीप सिंह श्रीकरणपुर के चक 24 ओ भुट्टीवाला का निवासी है।
थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि 17 जून 2025 को एक शिकायतकर्ता महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी सगाई हो चुकी है, लेकिन कोई अज्ञात व्यक्ति अज्ञात नंबरों से व्हाट्सएप के ज़रिए उसके मंगेतर को उसके बारे में गलत टिप्पणियां व मैसेज भेज रहा था। इससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा खराब हो रही थी और वह, उसका मंगेतर और परिवार के सदस्य परेशान थे।
रिपोर्ट मिलने के बाद, थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद ने कांस्टेबल मुकेश कुमार सोनी और कांस्टेबल हिमांशु कुमार की एक टीम बनाई और उन्हें कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण और गहन जांच के आधार पर आरोपी हर्षदीप सिंह की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि हर्षदीप सिंह ने जिस मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप मैसेज भेजे थे, उसकी सिम व्हाट्सएप चालू करने के बाद तोड़कर फेंक दी थी। इसके बाद वह दूसरे मोबाइल से वाई-फाई जोड़कर व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर मैसेज करता था। हालांकि, पुलिस ने तकनीकी आधार पर व्हाट्सएप चलाने वाले की पहचान करने में सफलता प्राप्त की और आरोपी को पकड़ लिया।