728 x 90

ईरान पर हमला अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन :अराग्ची

ईरान पर हमला अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन :अराग्ची

प्रकाश कुंज । तेहरान  अमेरिका के तीन ईरानी परमाणु ठिकानों पर हमले को ईरान ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करार दिया है और आत्मरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने की चेतावनी दी है। अमेरिकी हमले के बाद ईरान की पहली प्रतिक्रिया में ईरानी विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास अराग्ची ने ‘एक्स’

प्रकाश कुंज । तेहरान  अमेरिका के तीन ईरानी परमाणु ठिकानों पर हमले को ईरान ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करार दिया है और आत्मरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने की चेतावनी दी है।

अमेरिकी हमले के बाद ईरान की पहली प्रतिक्रिया में ईरानी विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास अराग्ची ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य अमेरिका ने ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला करके संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतर्राष्ट्रीय कानून और परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) का गंभीर उल्लंघन किया है।”

श्री अराग्ची ने कहा, “आज सुबह की घटनाएँ अपमानजनक हैं और इसके अत्यन्त गंभीर परिणाम होंगे। संयुक्त राष्ट्र के प्रत्येक सदस्य को इस अत्यंत खतरनाक, कानून विरूद्ध और आपराधिक व्यवहार से चिंतित होना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र चार्टर और आत्मरक्षा में वैध प्रतिक्रिया की अनुमति देने वाले इसके प्रावधानों के अनुसार, ईरान अपनी संप्रभुता, हितों और लोगों की रक्षा के लिए सभी विकल्प सुरक्षित रखता है।”

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories