728 x 90

जालोर में थाना भीनमाल द्वारा ‘‘ऑपरेशन खुलासा’’ के तहत चोरी के प्रकरण का खुलासा

जालोर में थाना भीनमाल द्वारा ‘‘ऑपरेशन खुलासा’’ के तहत चोरी के प्रकरण का खुलासा

जयपुर ।  जालोर जिले की थाना भीनमाल पुलिस ने ‘‘ऑपरेशन खुलासा’’ के तहत शहर के जाटियो का मोहल्ले में 6-7 मई की रात हुई चोरी के प्रकरण में आरोपी बबलू पुत्र मोहम्मद रफीक (44) निवासी निवासी मिरासी कॉलोनी महामंदिर जोधपुर को गिरफ्तार कर चोरी के जेवरात 10 तोला सोने एवं करीब 02 किलो चांदी के

जयपुर ।  जालोर जिले की थाना भीनमाल पुलिस ने ‘‘ऑपरेशन खुलासा’’ के तहत शहर के जाटियो का मोहल्ले में 6-7 मई की रात हुई चोरी के प्रकरण में आरोपी बबलू पुत्र मोहम्मद रफीक (44) निवासी निवासी मिरासी कॉलोनी महामंदिर जोधपुर को गिरफ्तार कर चोरी के जेवरात 10 तोला सोने एवं करीब 02 किलो चांदी के जेवरात एवं 30 हजार रूपये नकद बरामद करने में सफलता हासिल की है।

एसपी ज्ञान चन्द यादव ने बताया कि 07 मई को होली चौक जाटियो का मोहल्ला निवासी हितेश कुमार जाटिया ने थाना भीनमाल पर रिपोर्ट देकर बताया कि उसके माता पिता आज से 10 दिन पूर्व मेरे बड़े भाई को मिलने औरंगाबाद गये हुये थे, मैं दो दिन पहले सांचौर में अपनी रिश्तेदार के यहां विवाह में गया हुआ था। आज दोपहर करीब 2 बजे घर आया था।

घर के मुख्य दरवाजे के ताले टुटे हुऐ मिले तथा घर के अन्दर जाकर देखा तो कमरे में रखी आलमारी व मज्जु के ताले टुटे हुये थे। जिसमें रखे सोने चांदी के आभुषण व 1.80 लाख  रूपये  नकद  मध्य  रात  अज्ञात  चोर  चोरी  कर  लेकर गये।  रिपोर्ट  पर  प्रकरण  दर्ज  कर  एएसआई  देवाराम  द्वारा  अनुसंधान  शुरू किया गया ।

एसपी यादव ने बताया कि आईजी जोधपुर रेंज विकास कुमार के निर्देश पर अनट्रेस प्रकरणों को ट्रेसआउट करने के लिए ‘‘ऑपरेशन खुलासा’’ चलाया जा रहा है।  जिसके  तहत  घटना  का  खुलासा  कर  अपराधियों  की  शीघ्र  गिरफ्तारी  के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मोटाराम गोदारा  व सीओ अन्नराज राजपुरोहित के सुपर विजन एवं एसएचओ रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में एएसआई देवा राम मय टीम द्वारा द्वारा आसूचना सनकल व तकनीकी मदद से वांछित अभियुक्त जोधपुर निवासी बबलु को चोरी करना स्वीकार करने पर रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर 03 दिन का पुलिस कस्टडी रिमाण्ड प्राप्त कर सोमवार को आरोपी की निशादेही से उसके किराये के घर भीनमाल से 10 तोला सोने एवं करीब 02 किलो चांदी के जेवरात एवं 30 हजार रूपये बरामद किये गये।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories