728 x 90

जिला आबकारी अधिकारी की बड़ी कार्रवाई – 29 अभियोगों में नकली शराब के साथ 9 अभियुक्त गिरफ्तार

जिला आबकारी अधिकारी की बड़ी कार्रवाई – 29 अभियोगों में नकली शराब के साथ 9 अभियुक्त गिरफ्तार

जयपुर । आबकारी आयुक्त  शिवप्रसाद नकाते के आदेशों की अनुपालना में जिला आबकारी अधिकारी जयपुर शहर  देविका तोमर के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम देते हुए 29 अभियोगों में नकली शराब के साथ 9 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये । सहायक आबकारी अधिकारी  प्रदीप बिश्नोई एवं आबकारी अधिकारी आबकारी निरोधक दल  शिवकुमार चौधरी की अगुवाई में

जयपुर । आबकारी आयुक्त  शिवप्रसाद नकाते के आदेशों की अनुपालना में जिला आबकारी अधिकारी जयपुर शहर  देविका तोमर के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम देते हुए 29 अभियोगों में नकली शराब के साथ 9 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये ।
सहायक आबकारी अधिकारी  प्रदीप बिश्नोई एवं आबकारी अधिकारी आबकारी निरोधक दल  शिवकुमार चौधरी की अगुवाई में आबकारी निरीक्षकों एवं प्रहराधिकारियों ने कार्रवाई को अंजाम दिया ।   जिला आबकारी अधिकारी, जयपुर शहर द्वारा जारी विशेष निरोधात्मक 25 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक जयपुर शहर में आबकारी टीम जयपुर शहर द्वारा कुल अभियोग 29 दर्ज किये ।   जिसमें से 7 अभियोग विशेष प्रकृति के दर्ज किए गए ।
विशेष निरोधात्मक अभियान के दौरान दो चौपहिया वाहन 1 स्कॉर्पियो एवं 1 इनोवा क्रिस्टा तथा 1 दोपहिया वाहन के साथ 9 मुल्जिम गिरफ्तार किये । अन्य राज्य में विक्रय हेतु 11 बोतले एक कार में जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। अभियान के दौरान स्कॉर्पियो से 40 पेटी नकली होलोग्राम युक्त देशी मदिरा बरामद कर गिरफ्तार शुदा मुल्जिमों से पूछताछ के आधार पर 5 अन्य ठिकानों पर दबिश देकर माल जब्तराज किया तथा अन्य अभियोगों में देशी मदिरा के 3 हजार 599 पव्वे, 4 अंग्रेजी अद्दे, 20 अंग्रेजी पव्वे, 03 बीयर, 01 फ्रीज बरामद किया गया। अवैध मदिरा के विक्रय भण्डारण एवं परिवहन पर पूर्णतया अंकुश लगाने हेतु निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी है ।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories