728 x 90

बिहार की मॉडल को बदली हुई तस्वीरों से किया गया ब्लैकमेल

बिहार की मॉडल को बदली हुई तस्वीरों से किया गया ब्लैकमेल

प्रकाश कुंज ।  महाराष्ट्र के मुंबई में डीएन नगर पुलिस ने बिहार की एक महत्वाकांक्षी मॉडल को बदली हुई तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने मॉडल को वेब सीरीज में रोल देने का झांसा दिया था। आरोपी ने कथित तौर पर पीड़िता से

प्रकाश कुंज ।  महाराष्ट्र के मुंबई में डीएन नगर पुलिस ने बिहार की एक महत्वाकांक्षी मॉडल को बदली हुई तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने मॉडल को वेब सीरीज में रोल देने का झांसा दिया था।

आरोपी ने कथित तौर पर पीड़िता से ऑनलाइन माध्यम से पैसे लिए और बाद में धमकी दी कि अगर उसने और पैसे नहीं भेजे, तो वह उसकी बदली हुई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।

पुलिस के अनुसार पीड़िता मूल रूप से बिहार की रहने वाली है और फिलहाल पनवेल के एक कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। उसे 11 जून को एक व्यक्ति से व्हाट्सएप संदेश मिला जिसने खुद को ‘भावेश’ बताया और खुद को ‘जीएम स्टूडियो’ से जुड़ा निर्माता बताया।

पुलिस ने कहा, “ उसने राहुल पटेल नामक एक निर्देशक का जिक्र किया और उसे एक आगामी वेब सीरीज में भूमिका देने का प्रस्ताव दिया। ”

प्रस्ताव को असली मानकर पीड़िता ने अपना पोर्टफोलियो, इंस्टाग्राम हैंडल और यूट्यूब लिंक भावेश के साथ साझा किया। अगले कुछ दिनों तक वह उसके साथ संवाद करता रहा और प्रोजेक्ट की कहानी पर चर्चा करता रहा। उसने उसे शिवम अग्रवाल नामक व्यक्ति से भी मिलवाया, जो कथित तौर पर उसका सह-अभिनेता है। शिवम जय नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से आये संदेशों ने इस बात को और पुख्ता किया कि यह एक वैध प्रोडक्शन कंपनी है।

भावेश ने फिर उससे फ्लाइट की व्यवस्था के लिए 2,000 रुपये ट्रांसफर करने को कहा, इसके बाद टिकट और मेडिकल इमरजेंसी का हवाला देते हुए 7,836 रुपये की अतिरिक्त मांग की। पुलिस ने बताया कि भुगतान गूगल पे के जरिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते में किया गया।

शिकायत के अनुसार बाद में आरोपी ने मॉडल से दोस्ती कर ली और झूठे वादे करके और पैसे ऐंठ लिये। अपनी सुरक्षा और प्रतिष्ठा को लेकर आहत और भयभीत पीड़िता ने डीएन नगर पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। उसने भावेश, शिवम अग्रवाल और अन्य अज्ञात व्यक्तियों को आरोपी बनाया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने जांच शुरू कर दी है और सभी डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर रहे हैं।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories