728 x 90

स्तनपान जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ 1 अगस्त से, सिटी एसपी तेजस्वनी गौतम ने किया पोस्टर का विमोचन “स्तनपान को प्राथमिकता दें

स्तनपान जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ 1 अगस्त से, सिटी एसपी तेजस्वनी गौतम ने किया पोस्टर का विमोचन “स्तनपान को प्राथमिकता दें

स्तनपान जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ 1 अगस्त से, सिटी एसपी तेजस्वनी गौतम ने किया पोस्टर का विमोचन “स्तनपान को प्राथमिकता दें – एक स्थाई प्रणाली विकसित करें” थीम पर सप्ताह भर चलेंगे विविध कार्यक्रम प्रकाश कुंज  ।  कोटा. विश्व स्तनपान जागरूकता सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक मनाया जाएगा। इस वर्ष की थीम

स्तनपान जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ 1 अगस्त से, सिटी एसपी तेजस्वनी गौतम ने किया पोस्टर का विमोचन
“स्तनपान को प्राथमिकता दें – एक स्थाई प्रणाली विकसित करें” थीम पर सप्ताह भर चलेंगे विविध कार्यक्रम

प्रकाश कुंज  ।  कोटा. विश्व स्तनपान जागरूकता सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक मनाया जाएगा। इस वर्ष की थीम “स्तनपान को प्राथमिकता दें – एक स्थायी प्रणाली विकसित करें” को केंद्र में रखते हुए कोटा शहर में इस सप्ताह को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है । इस संबंध में बुधवार को जागरूकता पोस्टर का विधिवत विमोचन कोटा की पुलिस अधीक्षक (शहर) तेजस्वनी गौतम के द्वारा किया गया ।  इस अवसर पर मुख्य समन्वयक डॉ सी बी दास गुप्ता , कोमल गुप्ता , सहसंयोजक यज्ञदत्त हाड़ा, डॉ एकात्म गुप्ता , लायंस क्लब कोटा टेक्नो के निदेशक भुवनेश गुप्ता व डॉ अमित व्यास उपस्थित रहे । डॉ सी बी दास गुप्ता ने बताया कि पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन बेस्ट फीडिंग प्रमोशन नेटवर्किंग ऑफ़ इंडिया (BPNI) एवं भारतीय शिशु अकादमी हाड़ौती सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया ।   इस मौके पर एसपी तेजस्वनी गौतम ने कहा कि स्तनपान एक शिशु का जन्मसिद्ध अधिकार है ।   इसके प्रति समाज को संवेदनशील होना चाहिए ।   इस तरह की पहल माताओं को सशक्त बनाती है और आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ भविष्य देती है । सहसमन्वयक यज्ञदत्त हाड़ा , डॉ एकात्म गुप्ता व समाजसेवी भुवनेश गुप्ता ने बताया इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य माताओं में स्तनपान के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना, इसके महत्व को रेखांकित करना और समाज में इसके प्रति सहयोगात्मक वातावरण बनाना है । यह अभियान नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य, पोषण और मानसिक विकास की दिशा में एक प्रभावशाली पहल मानी जा रही है ।

-आज होगा भव्य शुभारंभ समारोह
कोटा मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. संगीता सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होंगी ।   उद्घाटन समारोह रोटरी बिनानी सभागार शॉपिंग सेंटर में प्रातः 11 बजे होगा ।   उसने जागरूकता वार्ता, डॉक्टर्स व एक्सपर्ट्स के विशेष सत्र, प्रश्नोत्तर कार्यक्रम तथा माताओं के साथ संवाद जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे ।

-इन संस्थाओं की सक्रिय सहभागिता रहेगी:
बीपीएनआई कोटा चैप्टर,स्काउट एंड गाइड, रोटरी क्लब कोटा, रोटरी क्लब , मानव कल्याण समिति, लायंस क्लब कोटा टेक्नो, लायंस क्लब कोटा साउथ, रोटरी क्लब कोटा राउंड टाउन, रोटरी पद्मिनी भारतीय शिशु अकादमी, महिला स्वरोजगार संस्था, निर्मला बाल संस्था, ज्ञान द्वारा एजुकेशन सोसाइटी, हर्षिता सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी, परिवार सेवा संस्थान, श्रीमनन जागृति संस्कार ।

-आयोजन की रूपरेखा और समन्वय
कार्यक्रम की समग्र रूपरेखा मुख्य समन्वयक डॉ. सी. बी. दास गुप्ता द्वारा तैयार की गई है ।   शुभारंभ में कोटा शहर के नागरिकों, सामाजिक संगठनों, युवा स्वयंसेवकों एवं चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों से इस जनहित कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने का आह्वान किया  ।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories