728 x 90

बक्सर : शराब पार्टी में दोस्त की गोली मारकर हत्या

बक्सर : शराब पार्टी में दोस्त की गोली मारकर हत्या

प्रकाश कुंज । बक्सर  बिहार में बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र मे शराब पार्टी के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी । पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि नया बाजार मठिया मोड़ पर गुरुवार देर रात चार युवक शराब पार्टी कर रहे थे। इस दौरान किसी बात को

प्रकाश कुंज । बक्सर  बिहार में बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र मे शराब पार्टी के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी ।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि नया बाजार मठिया मोड़ पर गुरुवार देर रात चार युवक शराब पार्टी कर रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने अपने ही साथी पर गोली चला दी। गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई । मृतक की पहचान वार्ड नंबर तीन निवासी बीरबल सिंह के पुत्र राजू यादव के रूप में हुई है ।

बक्सर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) गौरव पांडेय ने बताया कि शराब पार्टी के दौरान गोली मारकर एक युवक की हत्या की गई है । इस घटना मे प्रयुक्त देशी कट्टा कहां से आया, इसकी जानकारी पुलिस को मिल चुकी है।हथियार मुहैया कराने वाले व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है ।    शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।   मामले की जांच की जा रही है  ।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories