728 x 90

कार और पिकअप से टक्कर, चार लोगों की मौत

कार और पिकअप से टक्कर, चार लोगों की मौत

प्रकाश कुंज । बारां  राजस्थान में बारां जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार को देर रात एक कार और पिकअप के बीच टक्कर होने से चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस उप अधीक्षक ओमेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को बताया कि देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर गजनपुरा, पैनोरमा के पास लखनऊ से

प्रकाश कुंज । बारां  राजस्थान में बारां जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार को देर रात एक कार और पिकअप के बीच टक्कर होने से चार लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस उप अधीक्षक ओमेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को बताया कि देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर गजनपुरा, पैनोरमा के पास लखनऊ से राजस्थान में कोटा जा रही कार एक गड्ढे से बचने के प्रयास में कार अनियंत्रत होकर आगे जा रही एक पिकअप वाहन को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार से चारों लोगों को निकाला। इनमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि एक युवती ने कोटा में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

शेखावत ने बताया कि मृतकों की पहचान नमन चतुर्वेदी (25), दिल्ली के राहुल प्रकाश (30), गोरखपुर की अंशिका मिश्रा (25) और लखनऊ की जय शर्मा (25) के रूप में हुई है। जय शर्मा ने कोटा में इलाज के दौरान दम तोड़ा था। पुलिस ने परिवारजनों को इत्तिला कर दी है।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories