728 x 90

नारकोटिक्स मामले के आरोपी कुब्बावाला मुस्तफा को यूएई से लेकर आई सीबीआई

नारकोटिक्स मामले के आरोपी कुब्बावाला मुस्तफा को यूएई से लेकर आई सीबीआई

प्रकाश कुंज । नयी दिल्ली  केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) एक सफल अभियान में नारकोटिक्स मामले के वांछित अपराधी कुब्बावाला मुस्तफा को शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से प्रत्यर्पित कर भारत ले आयी। सीबीआई ने बताया कि उसने इंटरपोल चैनलों के माध्यम से कुब्बावाला मुस्तफा की वापसी का सफलतापूर्वक समन्वय किया है। कुब्बावाला मुस्तफा मुंबई

प्रकाश कुंज । नयी दिल्ली  केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) एक सफल अभियान में नारकोटिक्स मामले के वांछित अपराधी कुब्बावाला मुस्तफा को शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से प्रत्यर्पित कर भारत ले आयी।

सीबीआई ने बताया कि उसने इंटरपोल चैनलों के माध्यम से कुब्बावाला मुस्तफा की वापसी का सफलतापूर्वक समन्वय किया है। कुब्बावाला मुस्तफा मुंबई पुलिस का वांछित अपराधी है।

सीबीआई की अंतर्राष्ट्रीय पुलिस सहयोग इकाई एनसीबी-अबू धाबी के सहयोग से रेड नोटिस के तहत वांछित कुब्बावाला मुस्तफा को सफलतापूर्वक भारत वापस लेकर आयी है। मुंबई पुलिस की चार सदस्यीय टीम कुब्बावाला मुस्तफा को वापस लाने के लिए से जुलाई को दुबई गई थी। यह टीम शुक्रवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुँची। सीबीआई द्वारा इंटरपोल के माध्यम से एनसीबी-अबू धाबी के साथ गहन कार्रवाई के माध्यम से पहले ही यूएई में इस अपराधी का पता लगा लिया गया था।

महाराष्ट्र के सांगली में सिंथेटिक ड्रग निर्माण फैक्ट्री चलाने के आरोप में, मुंबई के कुर्ला पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के तहत, मुंबई पुलिस को कुब्बावाला मुस्तफा की तलाश थी। कुब्बावाला मुस्तफा और अन्य से जुड़ी उक्त फैक्ट्री से 126.141 किलोग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद और जब्त की गई। कुब्बावाला मुस्तफा के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है और माननीय न्यायालय ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

मुंबई पुलिस के अनुरोध पर, सीबीआई ने इस मामले में पिछले वर्ष नवंबर में ल इंटरपोल के माध्यम से रेड नोटिस प्रकाशित करवाया।

इंटरपोल द्वारा प्रकाशित रेड नोटिस, वांछित अपराधियों पर नज़र रखने के लिए दुनिया भर की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भेजे जाते हैं।

भारत में इंटरपोल के लिए राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के रूप में, सीबीआई, इंटरपोल चैनलों के माध्यम से सहायता के लिए भारतपोल के माध्यम से भारत की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय करती है। पिछले कुछ वर्षों में इंटरपोल चैनलों के माध्यम से समन्वय करके 100 से अधिक वांछित अपराधियों को भारत वापस लाया गया है।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories