728 x 90

जयपुर में कमाण्डेण्ट एवं कम्पनी कमाण्डर रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर में कमाण्डेण्ट एवं कम्पनी कमाण्डर रिश्वत लेते गिरफ्तार

प्रकाश कुंज । जयपुर   राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र के कम्पनी कमांडर और कमांडेंट को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। एसीबी की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी जयपुर नगर (द्वितीय) इकाई को शिकायत मिली कि परिवादी को निलम्बन से बहाल करने

प्रकाश कुंज । जयपुर   राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र के कम्पनी कमांडर और कमांडेंट को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

एसीबी की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी जयपुर नगर (द्वितीय) इकाई को शिकायत मिली कि परिवादी को निलम्बन से बहाल करने एवं ड्यूटी पर लगाने की एवज में गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र जयपुर के कमाण्डेंट नवनीत जोशी (47) कम्पनी कमाण्डर चन्द्रपाल सिंह (58) के साथ मिलीभगत करके दो लाख रुपये की रिश्वत की मांग करके परेशान कर रहा है।

उन्होंने बताया कि सत्यापन के दौरान वह 25-25 हज़ार रुपये की आठ किश्तों के रूप में रिश्वत लेना तय हो गया। इस पर ब्यूरो के दल ने जाल बिछाकर पहली किश्त के रूप में परिवादी से 25 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories