– केंद्रीय मंत्री मेघवाल और डीआरएम से मिला अनूपगढ़ रेलवे विकास समिति के प्रतिनिधिमंडल प्रकाश कुंज । अनूपगढ़ रेल सेवाओं के मामले में अनूपगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने और लंबी दूरी की रेल सेवाओं सहित अन्य समस्याओं के हल की मांग को लेकर सोमवार को अनूपगढ़ रेल विकास समिति की ओर से
– केंद्रीय मंत्री मेघवाल और डीआरएम से मिला अनूपगढ़ रेलवे विकास समिति के प्रतिनिधिमंडल
प्रकाश कुंज । अनूपगढ़ रेल सेवाओं के मामले में अनूपगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने और लंबी दूरी की रेल सेवाओं सहित अन्य समस्याओं के हल की मांग को लेकर सोमवार को अनूपगढ़ रेल विकास समिति की ओर से एक और सकारात्मक कदम उठाते हुए केंद्रीय मंत्री एवं बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात की गई।
तो वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल के प्रबंधक आशीष कुमार से भी अनूपगढ़ की मांगों एवं समस्याओं को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। इस मौके पर रेल विकास समिति के अध्यक्ष रमेश शेवकानी, महासचिव सुखविंदर सिंह मक्कड़, संरक्षक गंगाबिशन सेतिया तथा प्रवक्ता ओम चुघ ने मंडल प्रबंधक से हुई चर्चा में अनूपगढ़ से दिल्ली के लिए सीधी रेल सेवा के संचालन हेतु आग्रह किया।
इस मौके पर समिति के पदाधिकारी ने मंडल प्रबंधक को बताया कि तिलक ब्रिज दिल्ली से भिवानी तक संचालित की जा रही रेल सेवा का एक नए रैक के साथ अनूपगढ़ तक संचालन किया जा सकता है। वहीं इस मौके पर अमृत भारत स्टेशन योजना के शुरू हुए कार्य के लिए समिति के पदाधिकारियोँ ने डी आर एम को धन्यवाद देते हुए जैतसर सरूपसर रेल बाई पास व रघुनाथगढ़ से जैतसर तक रेल लाइन बिछाने का आग्रह भी किया और अनूपगढ़ को श्रीगंगानगर से सीधा रेल लाइन से जोड़ने का आग्रह भी मंडल प्रबंधक से किया गया।
इस दौरान बठिंडा से सूरतगढ़ तक संचालित 59720 गाड़ी संख्या का समय परिवर्तन का मुद्दा भी मंडल प्रबंधक के समक्ष रखा गया। जिसमें बताया गया कि इस रेल का संचालन बठिंडा से दोपहर 2:20 बजे के बाद किया जाए, क्योंकि वर्तमान में इस रेल के समय दोपहर 1:00 बजे के संचालन से चार-चार रेल सेवाओं का लिंक बिगड़ गया है। जिससे पैसेंजर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस मौके पर उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल के प्रबंधक आशीष कुमार ने मुख्य नियंत्रण परिचालन को भी मौके पर बुलाया और उनसे इस मामले में पूरी जानकारी ली। अमृत भारत योजना के प्रस्तावित नक्शे को लेकर भी उन्होंने समिति के पदाधिकारी से चर्चा करते हुए दिल्ली रेल के लिए भी प्रस्ताव भिजवाने का आश्वासन दिया।