728 x 90

दिया कुमारी ने किया क्राफ्ट एंड फूड मेले का उद्घाटन

दिया कुमारी ने किया क्राफ्ट एंड फूड मेले का उद्घाटन

प्रकाश कुंज । जयपुर  राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजधानी जयपुर में तीज महोत्सव की धूम के बीच रविवार को क्राफ्ट एंड फूड मेले का शुभारंभ किया । पॉंड्रिक पार्क में आयोजित इस रंग-बिरंगे आयोजन में राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोकनृत्य, व्यंजन और हस्तशिल्प की झलक देखने को मिली । इस अवसर पर

प्रकाश कुंज । जयपुर  राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजधानी जयपुर में तीज महोत्सव की धूम के बीच रविवार को क्राफ्ट एंड फूड मेले का शुभारंभ किया ।

पॉंड्रिक पार्क में आयोजित इस रंग-बिरंगे आयोजन में राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोकनृत्य, व्यंजन और हस्तशिल्प की झलक देखने को मिली । इस अवसर पर श्रीमती दिया कुमारी ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । मेला स्थल पर महिलाओं की बड़ी भागीदारी रही जहां पारंपरिक परिधान, मेहंदी, झूले और घेवर की मिठास ने उत्सव को जीवंत कर दिया ।

इस मौके पर श्रीमती दिया कुमारी ने भी मेहंदी लगवाई और घेवर का स्वाद लेते हुए लोक परंपराओं से जुड़ाव का संदेश दिया और कहा “तीज का त्योहार महिलाओं की इस मेहंदी की खुशबू की तरह महकता रहे ।” मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का सामूहिक श्रवण भी किया गया, जिसे श्रीमती दिया कुमारी, जयपुर सांसद मंजू शर्मा और विधायक बालमुकुंद आचार्य सहित बड़ी संख्या में लोगों ने सुना ।

‌श्रीमती दिया कुमारी ने बताया कि इस बार तीज महोत्सव में “महा आरती” का आयोजन पहली बार किया जा रहा है, जिसमें राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भी भागीदारी रहेगी । उन्होंने बताया कि जयपुर परकोटा के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये का अलग बजट निर्धारित किया गया है । पिछली सरकार के समय हुए अतिक्रमण को हटाने में भी वर्तमान सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है ।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories