प्रकाश कुंज । जयपुर श्रावण महीने की पावन शुरुआत पर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं के उमड़ने से राजधानी जयपुर में माहौल शिवमय नजर आया और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सावन के इस महीने को आत्मिक ऊर्जा, भक्ति और साधना का प्रतीक बताते हुए भगवान शिव से प्रदेश में खुशहाली, उत्तम स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि की
प्रकाश कुंज । जयपुर श्रावण महीने की पावन शुरुआत पर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं के उमड़ने से राजधानी जयपुर में माहौल शिवमय नजर आया और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सावन के इस महीने को आत्मिक ऊर्जा, भक्ति और साधना का प्रतीक बताते हुए भगवान शिव से प्रदेश में खुशहाली, उत्तम स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि की कामना की ।
इस अवसर पर सुबह से ही शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया और मंदिरों में भीड़ बढ़ने से रौनक भी बढ़ गई।
इस मौके श्रीमती दिया कुमारी ने सिटी महल स्थित “श्री राजराजेश्वर” शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का दुग्ध और जल से अभिषेक कर प्रदेशवासियों के लिए सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। सुबह मंदिर में वेदों के मंत्रों की ध्वनि गूंजी, परंपराओं का निर्वहन करते हुए उपमुख्यमंत्री ने पूरे श्रद्धाभाव से भोलेनाथ का पूजन किया। मंदिर परिसर शिव आराधना और भक्ति भाव से सराबोर हो उठा।
इस अवसर पर महिलाओं और कन्याओं ने भी पूजा में भाग लिया। फूलों की खुशबू, धूप-दीप की लौ, मंत्रोच्चार और घंटियों की मधुर ध्वनि के बीच माहौल आध्यात्मिक रहा।
इस मौके श्रीमती दिया कुमारी ने कहा “सावन का यह पवित्र महीना आत्मिक ऊर्जा, भक्ति और साधना का प्रतीक है। भगवान शिव के चरणों में यही प्रार्थना है कि प्रदेश में खुशहाली, उत्तम स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि बनी रहे।”