728 x 90

आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस ट्रक से टकराई ,तीन की मौत

आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस ट्रक से टकराई ,तीन की मौत

प्रकाश कुंज । फिरोजाबाद   उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जनपद के थाना नगला खंगर क्षेत्र के तहत शनिवार सुबह दिल्ली से जालौन जा रही प्राइवेट डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गयी ।दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है, तीन गंभीर घायल है।घायलों को इलाज के लिए सैफई पीजीआई में

प्रकाश कुंज । फिरोजाबाद   उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जनपद के थाना नगला खंगर क्षेत्र के तहत शनिवार सुबह दिल्ली से जालौन जा रही प्राइवेट डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गयी ।दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है, तीन गंभीर घायल है।घायलों को इलाज के लिए सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया है।

थाना नगला‌ खंगर क्षेत्र के तहत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ‌ शनिवार को सुबह दिल्ली से चलकर जालौन को जा रही डबल डेकर बस माइलस्टोन 68 के समीप आगे चल रहे मार्बल से लदे ट्रक‌‌ में पीछे से टकरा गयी। दुर्घटना होने के साथ ही बस में चीख पुकार मच गई ,कुछ सवारियां अगले हिस्से में नीचे जाकर गिर गई।

दुर्घटना की जानकारी होने पर थाना पुलिस और यूपीडा टीम मौके पर पहुंच गई।गंभीर घायलों को सैफई पी जी आई भेजा गया। बाकी मामूली घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सभी यात्रियों के साथ दूसरे वाहन से आगे के लिए रवाना कर दिया गया।

सी ओ अनिमेष कुमार ने जानकारी दी है कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है जिसमें विजेंद्र कुमार उर्फ पप्पू उम्र 53 वर्ष निवासी पश्चिम विहार दिल्ली तथा उदय भान उम्र 52 वर्ष निवासी किसनी मैनपुरी की पहचान कर ली गई है और परि जनों को सूचित कर दिया गया है जबकि एक मृतक की अभी पहचान नहीं हो सकी है।

गंभीर घायलों में मृतक विजेंद्र की पत्नी उमा देवी के अलावा अंशुल निवासी जालौन तथा याशिका निवासी उरई शामिल है जिनका उपचार सैफई पी जी आई में चल रहा है। दुर्घटना का कारण संभवत चालक को नींद आना समझा जा रहा है। चालक को नींद की झपकी आने से बस अचानक आगे चल रहे ट्रक में टकरा गई।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories