प्रकाश कुंज । जयपुर : चिकित्सक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता मे आयोजित समारोह मे डायरेक्टरेट ऑफ़ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेस के उपाधीक्षक एवं जयपुरिया हॉस्पिटल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश हीरावत को उनकी उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया । डॉ. हीरावत ने अखिल राजस्थान राज्य सेवारत चिकित्सक
प्रकाश कुंज । जयपुर : चिकित्सक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता मे आयोजित समारोह मे डायरेक्टरेट ऑफ़ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेस के उपाधीक्षक एवं जयपुरिया हॉस्पिटल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश हीरावत को उनकी उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया ।
डॉ. हीरावत ने अखिल राजस्थान राज्य सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेश संगठन महामंत्री रहते हुए चिकित्सा समुदाय के लिए अनेक हितकारी कार्य कराए। जननी सुरक्षा योजना के राज्य नोडल अधिकारी रहते हुए मातृ मृत्यु दर को बहुत नीचे ले आए। लम्बे समय से जन सुलभ चिकित्सा सेवाओं के लिए प्रयासरत रह कर सक्षम स्तर पर आमजन की बात पहुंचाकर लोगों को लाभान्वित कर रहें हैं । साथ ही बालिका शिक्षा के लिए समर्पित एस. एस. जैन सुबोध पीजी. महिला महाविद्यालय, रामबाग़, के संयोजक का चुनौती पूर्ण दायित्व संभाल कर उच्च गुणवत्तायुक्त रोजगार परक शिक्षा के लिए उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं ।
राजस्थान मेडिकल कॉउन्सिल द्वारा आयोजित इस समारोह मे चिकित्सा मन्त्री गजेंद्र खीमसर एवं अन्य गणमान्य अधिकारियों की उपस्थिति रही l