728 x 90

केरल में नशीला पदार्थ जब्त, 390 लोग गिरफ्तार

केरल में नशीला पदार्थ जब्त, 390 लोग गिरफ्तार

प्रकाश कुंज । तिरुवनंतपुरम   केरल पुलिस ने प्रदेश भर में नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान ‘ऑपरेशन डी-हंट’ के तहत 390 लोगों को गिरफ्तार किया और 377 मामले दर्ज किए है। पुलिस ने 19, 20 और 21 जून को प्रदेश भर में चलाए गए विशेष अभियान में 6073

प्रकाश कुंज । तिरुवनंतपुरम   केरल पुलिस ने प्रदेश भर में नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान ‘ऑपरेशन डी-हंट’ के तहत 390 लोगों को गिरफ्तार किया और 377 मामले दर्ज किए है।

पुलिस ने 19, 20 और 21 जून को प्रदेश भर में चलाए गए विशेष अभियान में 6073 लोगों की जांच की। इसके बाद यह गिरफ्तारियां हुईं और मामले दर्ज किए गए।

पुलिस ने इन लोगों के पास से 41.0544 ग्राम एमडीएमए, 43.190 किलोग्राम गांजा और 273 गांजा बीड़ी जब्त की।

उन्होंने बताया कि जनता से नशीले पदार्थों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए एक एंटी-नारकोटिक्स कंट्रोल रूम (9497927797) काम कर रहा है। इस फोन नंबर पर संपर्क करने वालों की जानकारी गोपनीय रखी जाती है।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories