जयपुर । शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि हरियालो राजस्थान अभियान के तहत जो पौधे लगाए जाएं उनकी पूरी देखभाल हो। यह सुनिश्चित किया जाए कि सारे पौधे जीवित रहें। उन्होंने पिछले साल लगाए गए पौधों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल
जयपुर । शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि हरियालो राजस्थान अभियान के तहत जो पौधे लगाए जाएं उनकी पूरी देखभाल हो। यह सुनिश्चित किया जाए कि सारे पौधे जीवित रहें। उन्होंने पिछले साल लगाए गए पौधों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल विभाग की ओर से लगाएं गए पौधों में से 70 प्रतिशत पौधे जीवित हैं ।
शिक्षा मंत्री गुरूवार शाम को कोटा सर्किट हाउस में जिला कलक्टर एवं अन्य अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे । बैठक में अधिकारियों ने बताया कि 27 जुलाई को हरियाली तीज पर जिला स्तरीय वन महोत्सव के अवसर पर जिले में 16 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें विभिन्न विभागों को पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया है। संबंधित विभागों द्वारा अपने अधीनस्थ कार्यालयों, विद्यालय परिसरों, खेल मैदानों, अस्पतालों, प्रयोगशालाओं, संस्थानों एवं शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में पौधारोपण कराया जाएगा ।
मंत्री दिलावर ने कहा कि विभिन्न विभाग इस लक्ष्य के अलावा भी अधिक से अधिक पौधारोपण करें । जो पौधे लगाए जा रहे हैं उनकी जियोटेगिंग की जाए और उनकी देखभाल की पूरी व्यवस्था हो । उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग को 6 लाख 32 पौधे लगाने का लक्ष्य अलग सेदिया गया है । उन्होंने शिक्षकों एवं छात्रों के साथ साथ सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी अधिक से अधिक पौधे लगाने के निर्देश दिए । निजी शिक्षण संस्थानो की प्रतिनिधियों संस्थाओं से भी चर्चा कर पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करने को कहा ।
शिक्षा मंत्री ने पीडब्यूडी अधिकारियों को सड़कों के किनारे खाली जगह पर पौधारोपण करने के निर्देश दिए । पीएचईडी द्वारा 18 बडे हैडवर्क्स पर एक-एक हजार पौधे लगाए जाएंगे । साथ ही 12 सहायक अभियंताओं को प्रति अभियंता एक-एक हजार पौधे लगाने कालक्ष्य दिया गया है । ऊर्जा विभाग द्वारा प्रति एईएन 500-500 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है । शिक्षा मंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को सीड बॉल तैयार करने की संभावना तलाशने के भी निर्देश दिए । उन्होंने जिला कलक्टर को धुमन्तु और अर्द्ध धुमन्तु परिवारों को पट्टे देने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए ।
बैठक में कोटा जिला कलक्टर पीयूष समारिया, सीईओ जिला परिषद राजपाल सिंह सहित विभिन्न विभागाों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।