728 x 90

हिमाचल प्रदेश में जिला अदालतों को बम की धमकी भरे वाले ई-मेल

हिमाचल प्रदेश में जिला अदालतों को बम की धमकी भरे वाले ई-मेल

प्रकाश कुंज । शिमला   हिमाचल प्रदेश में   शिमला , कुल्लू और नाहन की जिला अदालतों को बुधवार सुबह बम की धमकी भरे ईमेल मिलने के तुरंत बाद अदालत परिसरों को खाली कराकर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया। बम निरोधक दस्तों और डॉग स्क्वॉड की ओर से गहन जांच के बाद इन धमकियों को

प्रकाश कुंज । शिमला   हिमाचल प्रदेश में   शिमला , कुल्लू और नाहन की जिला अदालतों को बुधवार सुबह बम की धमकी भरे ईमेल मिलने के तुरंत बाद अदालत परिसरों को खाली कराकर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया।

बम निरोधक दस्तों और डॉग स्क्वॉड की ओर से गहन जांच के बाद इन धमकियों को अफवाह घोषित कर दिया गया।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक नाहन में सुबह करीब 10 बजे सत्र न्यायाधीश योगेश जायसवाल को धमकी भरा ईमेल मिलने पर दहशत फैल गई। न्यायाधीश ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अदालत परिसर को खाली कराने का आदेश दिया तथा पुलिस और सेना के अधिकारियों को सूचित किया। डॉग स्क्वॉड और बम विशेषज्ञों ने परिसर की तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

नाहन के पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष वीरेंद्र पाल ने पुष्टि की कि सुरक्षा के लिए परिसर को खाली करा लिया गया था और अधिकारियों ने तलाशी के दौरान सख्त सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी।

इस बीच शिमला और कुल्लू में संबंधित जिला और सत्र न्यायालयों को भी इसी तरह के ईमेल मिले। ऐहतियात के तौर पर सभी अदालत कक्ष खाली करा दिए गए और सुरक्षा टीमों ने व्यापक तलाशी का काम शुरू किया। पुलिस ने पुष्टि की कि किसी भी स्थान से कोई खतरनाक वस्तु बरामद नहीं हुई।

सूत्रों ने बताया कि धमकी भरे ईमेल में विवादास्पद दस्तावेज़ और विस्फोटक की चेतावनी शामिल थी, जो कथित तौर पर अन्ना विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों से जुड़े होने का दावा करने वाले एक समूह की ओर से भेजा गया था। पुलिस ने इसे महज अफवाह बताया है, लेकिन ईमेल के स्रोत का पता लगाने की कोशिश जारी है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अदालती कामकाज की संवेदनशीलता को देखते हुए मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। साइबर अपराध इकाइयां और खुफिया एजेंसियां जांच में मदद कर रही हैं।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories