728 x 90

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजन — एचआईवी—एड्स के प्रति जागरूकता के लिए आईईसी अभियान का शुभारम्भ

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजन — एचआईवी—एड्स के प्रति जागरूकता के लिए आईईसी अभियान का शुभारम्भ

जयपुर । अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को ओटीएस स्थित भगवत सिंह मेहता सभागार में किया गया । कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित रेड रिबन क्लब के सदस्यों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इंटेंसिफाइड

जयपुर । अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को ओटीएस स्थित भगवत सिंह मेहता सभागार में किया गया । कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित रेड रिबन क्लब के सदस्यों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इंटेंसिफाइड आईईसी कैम्पेन का शुभारंभ किया गया । साथ ही, नुक्कड़ नाटक एवं अन्य रोचक प्रस्तुतियों के द्वारा एचआईवी— एड्स के प्रति जागरूकता का संदेश युवाओं को दिया गया ।
इस अवसर पर राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के परियोजना निदेशक  शाहीन अली खान ने कहा कि देश के युवाओं को सही मार्गदर्शन मिले, इसी उद्देश्य से प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर इंटेंसिफाइड आईईसी कैम्पेन का शुभारंभ किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विशेषकर युवाओं तक, एचआईवी/एड्स की जानकारी पहुंचाने के लिए जांच व परामर्श की सुविधा एवं कैंप का आयोजन, फ्लेश मॉब, रैली, डोर-टू-डोर कैम्पेन, सरकारी व गैर सरकारी महाविद्यालयों में एचआईवी/एड्स पर जागरूकता सत्रों का आयोजन, ग्राम स्तर पर मीटिंग के साथ कला जत्था गतिविधियां, सोशल मीडिया पर जागरूकता संदेश के साथ ही साथ राजकीय अस्पतालों में विशेष कैंपों का आयोजन किया जाएगा। यह अभियान 2 माह तक चलेगा ।
संयुक्त निदेशक, आईईसी डॉ. प्रदीप चौधरी ने कहा कि युवाओं को एचआईवी एवं यौन व प्रजनन स्वास्थ्य की जानकारी हेतु राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में रेड रिबन क्लबों की स्थापना कर समग्र शिक्षा के लिए उनका क्षमतावर्धन किया है । आज 755 रेड रिबन क्लबों के माध्यम से महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को एचआईवी की जानकारी से लाभान्वित किया जा रहा है । सोशल मीडिया के माध्यम से भी एचआईवी से संबधित सही जानकारी युवाओं तक पहुंचा रहे हैं । उन्होंने कहा कि यदि आप नि:शुल्क व गोपनीयता के साथ एचआईवी की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से नाको एड्स एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं या राष्ट्रीय एड्स हेल्पलाइन 1097 पर कॉल कर सकते हैं ।
संयुक्त निदेशक, टीआई  सुनील कुमार ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवा शक्ति देश का भविष्य है और देश के समग्र विकास में युवा शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है लेकिन यह तब ही हो सकता है, जब वह निरोगी रहे । विभिन्न संक्रमणों से बचाव की जानकारी रखें, चाहे वह संक्रमण नशे के इंजेक्शन से हो या फिर शारीरिक सम्पर्क से ।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories