728 x 90

वसूली का आरोपी पंजाब से गिरफ्तार

वसूली का आरोपी पंजाब से गिरफ्तार

जयपुर । अलवर जिले की थाना एनईबी पुलिस ने करीब 1 महीने पहले गुजरात के स्क्रेप व्यापारियों को अलवर बुला 9 लाख से ज्यादा की जबरन वसूली के आरोपी हासिम खान पुत्र सद्दीक खान (29) निवासी पिंजोर जिला पंचकूला हरियाणा को पंजाब के एसएएस जिले के जिरकपुर स्थित बी हाइलैंड पार्क के फ्लैट से गिरफ्तार

जयपुर । अलवर जिले की थाना एनईबी पुलिस ने करीब 1 महीने पहले गुजरात के स्क्रेप व्यापारियों को अलवर बुला 9 लाख से ज्यादा की जबरन वसूली के आरोपी हासिम खान पुत्र सद्दीक खान (29) निवासी पिंजोर जिला पंचकूला हरियाणा को पंजाब के एसएएस जिले के जिरकपुर स्थित बी हाइलैंड पार्क के फ्लैट से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार, मोबाइल व अन्य सामग्री बरामद की गई।
एसपी संजीव नैन ने जानकारी देते हुऐ बताया कि आरोपी हाशिम खान और इसके साथियों द्वारा गुजरात के दो स्क्रैप व्यापारियों को एल्युमिनियम स्क्रेप सस्ता देने का झांसा देकर 28 मार्च को अलवर बुलाया था। अगले दिन सुबह किशनगढ बास में फैक्ट्री में माल दिखाने के बहाने गाडी में बैठा कर ले गये। रास्ते मे सुनसान जगह रुपये, कागजात वगैरा छिन लिए एवं एटीएम से रुपये निकलवाये। बदमाशों ने करीब 9 लाख से ज्यादा रुपये ठगी कर छोड दिया। जिस पर प्रकरण दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी नैन द्वारा घटना की खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह के निर्देशन व सीओ उत्तर शहर अंगद शर्मा के सुपरविजन एवं एसएचओ एनईबी दिनेश चन्द के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
गठित पुलिस टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता से गुजरात के व्यापारियों के साथ एक्सटॉर्शन ठगी करने के आरोपी हासिम को निवास स्थान जिकरपुर पंजाब से गिरफ्तार किया जाकर अपराध में प्रयुक्त बलेनो कार, दो मोबाईल व परिवादी का आधार कार्ड एवं कार की फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गई।
इस कार्रवाई में एसएचओ दिनेश चन्द सहित एएसआई अजय कुमार, कांस्टेबल इमरान, साहिल, नरेश कुमार, महेंद्र सिंह थाना कोतवाली शामिल थे। साइबर सेल के कांस्टेबल लोकेश कि इस कार्रवाई में विशेष भूमिका रही।

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories