प्रकाश कुंज । मुंबई महाराष्ट्र के मुंबई में चेंबूर स्थित बाटा के एक शोरूम में सोमवार तड़के भीषण आग लगने से शोरूम में रखा सामान जलकर खाक हो गया । गनीमत रहीं कि इसमें हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ । दमकल विभाग ने यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि रोड नंबर 19, प्लॉट
प्रकाश कुंज । मुंबई महाराष्ट्र के मुंबई में चेंबूर स्थित बाटा के एक शोरूम में सोमवार तड़के भीषण आग लगने से शोरूम में रखा सामान जलकर खाक हो गया । गनीमत रहीं कि इसमें हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ ।
दमकल विभाग ने यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि रोड नंबर 19, प्लॉट नंबर 10 पर मल्हार होटल के पास शिव आशीष कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में स्थित बाटा शोरूप में आज सुबह करीब साढ़े चार बजे आग लगने से शोरूम में रखा सामान जलकर खाक हो गया ।
मुंबई अग्निशमन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पहले तल की आग पर काबू पाने के लिए कई इकाइयों को तैनात किया । दमकलकर्मियों ने सुबह सात बजकर 50 मिनट पर आग पर काबू पाया जिससे किसी भी तरह की जनहानि होने से बच गई । आग ने सात मंजिला इमारत के भूतल पर 2,000 वर्ग फुट क्षेत्र और बेसमेंट के एक हिस्से को प्रभावित किया ।
इस बीच अधिकारी आग लगने के कारणों की जाँच कर रहे हैं ।
सूत्रों के मुताबिक मुंबई फायर ब्रिगेड, स्थानीय पुलिस, बीएमसी वार्ड स्टाफ, पीडब्ल्यूडी कर्मियों, अदानी इलेक्ट्रिसिटी और 108 एम्बुलेंस सेवाओं की बहु-एजेंसी प्रतिक्रिया से किसी भी तरह की बड़ी दुर्घटना को टाला जा सका ।
अधिकारियों ने पुष्टि की कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है ।