प्रकाश कुंज । झालावाड़ राजस्थान में झालावाड़ के खानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक की हत्या के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बुधवार को बताया कि सात जुलाई को मामूली कहासुनी के चलते कुछ युवकों ने एक युवक को बेरहमी से चाकूओं से वार करके मौत के
प्रकाश कुंज । झालावाड़ राजस्थान में झालावाड़ के खानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक की हत्या के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बुधवार को बताया कि सात जुलाई को मामूली कहासुनी के चलते कुछ युवकों ने एक युवक को बेरहमी से चाकूओं से वार करके मौत के घाट उतार दिया था।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले पांच मुख्य आरोपियों मनीष राठौर (19), शानू सुमन (24), सुमित धोबी (22), पवन राठी (23) और रोहित सुमन (23) को गिरफ्तार कर लिया ।