प्रकाश कुंज । जांजगीर छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले की नैला उपथाना क्षेत्र के सिवनी गांव के पूर्व सरपंच के बेटे का शव आज सड़क किनारे मिला है। मृतक के सिर पर चोट के निशान है इसलिए हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक का नाम अर्जुन चौहान है। घटना की सूचना के बाद
प्रकाश कुंज । जांजगीर छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले की नैला उपथाना क्षेत्र के सिवनी गांव के पूर्व सरपंच के बेटे का शव आज सड़क किनारे मिला है। मृतक के सिर पर चोट के निशान है इसलिए हत्या की आशंका जताई जा रही है।
मृतक का नाम अर्जुन चौहान है। घटना की सूचना के बाद नैला उपथाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और एफएसएल की टीम को सूचना दी गई है।
बता दें कि युवक गुरूवार को घर से निकला था और आज उसका शव मिला है । पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा हो पाने की संभावना है ।
नकारी के अनुसार लोगों ने सड़क किनारे शव देखकर पुलिस को सूचना दी गई ।
नैला उपथाना की पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि युवक के सिर पर चोट के निशान हैं, जिसे देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है ।