प्रकाश कुंज । कांकेर छत्तीसगढ़ में कांकेर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर शुक्रवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों के जिंदा जल जाने से मौत हो गई और दो घायल हो गए। घटना देर रात एक बजे हुई जब एक तेज रफ़्तार कार केशकाल से कांकेर की ओर आते समय आतुर
प्रकाश कुंज । कांकेर छत्तीसगढ़ में कांकेर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर शुक्रवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों के जिंदा जल जाने से मौत हो गई और दो घायल हो गए।
घटना देर रात एक बजे हुई जब एक तेज रफ़्तार कार केशकाल से कांकेर की ओर आते समय आतुर गांव के पास पुल से टकरा गई जिससे कार में आग लग गई। कार में सवार छह लोगों में से चार जिंदा जल गए और दो पुल की रेलिंग से टकराकर घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मौके पर पहुंची कांकेर यातायात पुलिस एवं अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया। कार में जले हुए शव को आज फरेंसिक टीम की मदद से बाहर निकाला जाएगा।
बताया जा रहा है कि केशकाल के ढोण्डरा पाल गांव के पांच दोस्त कांकेर के एक दोस्त को छोड़ने आ रहे थे तभी आतुर गांव के पास ये हादसा हो गया।