प्रकाश कुंज । रायपुर छत्तीसगढ़ में रायपुर जिले के सिमगा में आज जबलपुर जा रही एक कार के नदी में गिर जाने से उसमें सवार चार लोग घायल हो गए। पुलिस और बचाव दल ने क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक कार में सवार चार लोग गंभीर रूप
प्रकाश कुंज । रायपुर छत्तीसगढ़ में रायपुर जिले के सिमगा में आज जबलपुर जा रही एक कार के नदी में गिर जाने से उसमें सवार चार लोग घायल हो गए।
पुलिस और बचाव दल ने क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब कार का नियंत्रण अचानक बिगड़ गया और वह पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई। कार के गिरते ही आसपास के लोगों ने मदद के लिए पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। गोताखोरों की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं कोई व्यक्ति पानी में डूब तो नहीं गया।
पुलिस का कहना है कि कार में कितने लोग सवार थे, इसकी पूरी पुष्टि रेस्क्यू के बाद ही हो पाएगी। पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।