जयपुर । मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता तथा प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति राजेश यादव, शासन सचिव, पंचायती राज डॉ. जोगाराम, स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव रवि जैन, निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता आशीष मोदी सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में गुरुवार को शासन सचिवालय में संस्कृति मंत्रालय,
जयपुर । मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता तथा प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति राजेश यादव, शासन सचिव, पंचायती राज डॉ. जोगाराम, स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव रवि जैन, निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता आशीष मोदी सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में गुरुवार को शासन सचिवालय में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार 02 अगस्त, 2025 से 15 अगस्त, 2025 तक तीन चरणों में आयोजित किए जा रहें “हर घर तिरंगा“ कार्यक्रम के प्रदेश में सफल क्रियान्वयन हेतु अभी तक की प्रगति की समीक्षा की गई ।
मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘हर घर तिरंगा अभियान‘ के माध्यम से नागरिकों में देशप्रेम की भावना के संचार को नयी ऊर्जा मिलेगी ।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा कई विभागों के समन्वय से इस अभियान के तहत नागरिकों में देशभक्ति एवं समर्पण भाव को जगाने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं ।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि अभियान के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों जैसे तिरंगा मेला, तिरंगा कन्सर्ट आदि में स्थानीय उत्पादों एवं कलाकारों को मौका दिया जाए एवं प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित इको फ्रेंडली उत्पादों का उपयोग कर ‘वोकल फोर लोकल’ की मुहिम को आगे बढ़ाया जाए ।
मुख्य सचिव सुधांश पंत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वे अपने जिलों में की जा रही गतिविधियों को नियमित रूप से मॉनिटर कर पोर्टल पर अपलोड करवाना सुनिश्चित करें । तिरंगा वॉलंटियर्स की सक्रिय भागीदारी तथा गत वर्ष वितरित किये गए तिरंगों से अधिक संख्या में तिरंगा वितरण का लक्ष्य प्राप्त करें
मुख्य सचिव ने कहा कि राजकीय पर्व पर सरकारी कार्मिकों व अन्य लोगों को सम्मानित करने में शुचिता, विश्वसनीयता और पारदर्शिता का पूर्ण पालन किया जाए। यह बहुत महत्वपूर्ण सम्मान होता है, पात्रता और उपलब्धि की समुचित संवीक्षा की जाए ।
मुख्य सचिव द्वारा बैठक के दौरान हर घर तिरंगा अभियान कि सफलता के लिए पंचायती राज विभाग के सचिव महोदय को निर्देश प्रदान किए गये कि हर घर तिरंगा अभियान के लिए आवश्यक तिरंगा ध्वज की खरीद अविलम्ब की जावे।पंचायती राज विभाग हर घर तिरंगा का नोडल विभाग है तथा पंचायती राज विभाग के अधीनस्थ ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद आदि सभी संस्थाओं को ध्वज उपलब्ध करवाने तथा हर घर तिरंगा के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सभी चरणों की संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना करते हुये एक सप्ताह में ही अभियान को सफलता प्रदान करेंगे ।
मुख्य सचिव द्वारा यह भी निर्देश दिये गए कि जिस विभाग के द्वारा कार्यक्रम की सफलता में श्रेष्ठ योगदान दिया जायेगा सरकार की तरफ से उस विभाग एवं संबंधित अधिकारी को सम्मानित भी किया जायेगा । साथ ही नोडल विभाग होने के नाते पंचायती राज विभाग के नोडल अधिकारी संस्कृति मंत्रालय से नियमित संपर्क में रहेंगे ।
मुख्य सचिव की ओर से स्वायत्त शासन विभाग को विभिन्न चरणों में आयोजित किये जाने वाली गतिविधियों यथा हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग की थीम के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन के निर्देश दिए गए ।
कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों, स्थानीय स्वयं सहायता समूह, एनजीओ, भामाशाह, दानदाताओं, गणमान्य, स्थानीय कलाकार, संगीतकार, खिलाड़ी, एवं सक्रिय व्यक्तियों आदि को कार्यक्रम की आवश्यकता एवं रूपरेखा के अनुसार आमन्त्रित किये जाने के निर्देश दिए गए ।
प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति श्री राजेश यादव ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में उक्त आयोजन तीन चरणों में समस्त विभागों एवं समस्त जिलों (जिला कलक्टर) की सहभागिता, समन्वय एवं सहयोग से निम्नानुसार आयोजित किया जा रहा है ।
प्रथम चरण ( 2 से 8 अगस्त तक) :-
स्कूल की दीवारों और बोर्ड को तिरंगा थीम के अनुसार सजावट की व्यवस्था करवाई जावे ।
सरकारी भवनों और शैक्षणिक संस्थानों में प्रदर्शनियों का आयोजन किया जावे ।
“तिरंगा राखी“ बनाने की कार्यशालाएं और प्रतियोगिताएं आयोजित की जावे ।
स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर तिरंगा रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित किया जावे ।
महिला स्वयं सहायता समुह की भागीदारी से सार्वजनिक एवं पर्यटन स्थलों पर रंगोली से सजावट की जावे ।
स्थानीय जल स्रोतों की स्वच्छता हेतु विशेष अभियान का आयोजन किया जावे ।
निकायों के हाई फुटफॉल क्षेत्र, कच्ची बस्ती और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष रूप से स्वच्छता अभियान का संचालन किया जावे ।
अभियान के दौरान सामुदायिक शौचालयों (CT) सार्वजनिक शौचालयों (PT) और यूरिनल्स की नियमित सफाई सुनिश्चित की जावे ।
घर-घर अभियान चलाकर घर पर कचरा पृथक्करण, होम कम्पोस्टिंग, मेरा शहर स्वच्छ शहर मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी जैसे विषयो पर जागरूकता अभियान का संचालन किया जावे ।
प्रचार हेतु पर्यावरण के अनुकूल ब्रांडिंग
अभियान के प्रचार हेतु पर्यावरण के अनुकूल ब्रांडिंग सामग्री का उपयोग किया तथा फ्लेक्स और प्लास्टिक आधारित सामग्री का उपयोग न किया जावे ।
सोशल मीडिया का उपयोग
निकाय स्तर पर अभियान के व्यापक प्रचार के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, ब्लॉगर्स और एंबेसडर की सहभागिता सुनिश्चित की जावे ।
द्वितीय चरण (9 से 12 अगस्त तक):-
माननीय राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री सहित विभिन्न माननीय सांसद, मााननीय विधायक आदि की उपस्थिति में तिरंगा महोत्सव, तिरंगा मेला, तिरंगा कंसर्ट का आयोजन ।
तिरंगा मेला (स्थानीय उत्पादों पर केंद्रित) और तिरंगा संगीत कार्यक्रम
समस्त नगरीय निकाय स्वयं सहायता समूहों की सहभागिता से तिरंगा मेला (स्थानीय उत्पादों पर केंद्रित) और तिरंगा संगीत कार्यक्रम (स्थानीय एवं प्रसिद्ध कलाकारों के साथ) का आयोजन शहर के मुख्य स्थानों पर आयोजित किया जावे, जिससे अधिक से अधिक स्थानीय नागरिक मेले में आ सके । उक्त सभी कार्यक्रमों में तिरंगे का प्रमुखता से प्रदर्शन किया जायेगा ।
प्रयुक्त झंडों को जमा करने के लिए स्थानीय मुख्यमंत्री सदभावना केन्द्र पर उचित व्यस्वस्था
स्वतंत्रता दिवस की सभी गतिविधियों के समापन उपरांत प्रयुक्त झंडों को जमा करने के लिए स्थानीय मुख्यमंत्री सदभावना केन्द्र पर उचित व्यस्वस्था करते हुऐ इस सुविधा का प्रचार किया जावे ।
तृतीय चरण (13 से 15 अगस्त तक):-
ध्वजारोहण कार्यक्रमों एवं लाईटिंग के निर्देश
समस्त राजकीय भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, होटल्स, कार्यालयों इत्यादि पर ध्वजारोहण कार्यक्रमों के आयोजन एवं लाईटिंग हेतु विशेष निर्देश जारी करना तथा सेल्फी विद तिरंगा के सम्बन्ध में आमजन को प्रोत्साहित करना ।
गतिविधियाँ 15 अगस्त तक
अभियान की समस्त गतिविधियाँ 15 अगस्त 2025 को ध्वजारोहण समारोह तक ही आयोजित की जावे ।
सफाई कर्मचारियों को बनाया जावे “विशेष अतिथि“
स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में सफाई मित्रों और स्थानीय सफाई कर्मचारियों को “विशेष अतिथि“ के रूप में आमंत्रित किया जावे ।
विभिन्न श्रेणीयों में पुरुस्कार
निकाय द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में उपरोक्त श्रेणियो में पुरुस्कार प्रदान किया जावे – सर्वश्रेष्ट रंगोली (टॉप 3), चित्रकारी (टॉप 3) स्वच्छ जल निकाय (प्लास्टिक मुक्त जल निकाय), स्वच्छ कार्यालय (सरकारी -गैर सरकारी), स्वच्छ बाजार, स्वच्छ पर्यटन स्थल, स्वच्छ विद्यालय, बेस्ट वर्कर (5 महिला, 5 पुरुष) और बेस्ट ब्रांड अम्बेस्डर इत्यादि ।
नगरीय निकायो द्वारा घर घर दस्तक अभियान के दौरान गीले सूखे कचरे के पृथक्करण
चरण 2 और 3 के दौरान, सभी नगरीय निकायो द्वारा घर घर दस्तक अभियान के दौरान गीले सूखे कचरे के पृथक्करण, होम कम्पोस्टिंग स्वच्छ पड़ोस, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार और ईको फ्रेंडली उत्पादों की जानकारी दी जावे ।
स्वच्छता एप का हो प्रचार
स्वच्छता एप का प्रचार जैसे विषयो पर योजना बना कर गतिविधियों का आयोजन करवाया जावे । चरण 2 से HGT-HGSअभियान की पोर्टल पर ऑनलाइन रिपोर्टिंग सुविधा उपलब्ध हो जाएगी । इस अभियान के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता अभियानों की संख्या, हर घर स्वच्छता के लिए आयोजित घर-घर अभियानों की संख्या, अवधि में कितने GVP/CTU ट्रांसफोर्मड हुए, मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र पर आयोजित कलेक्शन डिस्टीब्यूशन ड्राइव की संख्या, कितने स्वयं सहायता समूह द्वारा तिरंगा निर्माण में भागीदारी दी गयी, जीरो वेस्ट और सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त ध्वजारोहण स्थलों की संख्या पोर्टल पर 16 अगस्त 2025 तक Entry की जा सकेगी। उक्त अभियान में जन सहभागिता सुनिश्चित करने और स्वच्छता अभियानों की अभिनव ऑन-ग्राउंड गतिविधियों को #HarGhar Tiranga Har GharSwachhata उपयोग करके निकाय के सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट करे साथ ही मंत्रालय के आधिकारिक हैंडल @Swachh Bharat Gov और @SmdsbmU अवश्य टैग किया जावे ।
अधिकारियों को निर्देश
अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ’हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ अभियान का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन कर पालना रिपोर्ट निदेशालय को 18 अगस्त तक प्रेषित करावें एवं रिपोर्टं की साॅफ्ट काॅपी ईमेल आईड sbm2.0pmudlb@gmail.com पर प्रेषित करवाने का श्रम किया जावे ।