प्रकाश कुंज । भारतीय एवं विश्व इतिहास में 09 अगस्त की महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार हैं :- 1173 : इटली में पीसा की झुकी हुई मीनार का निर्माण शुरू हुआ । 1683 : एक आदेश के जरिए ब्रिटिश राजशाही ने ईस्ट इंडिया कंपनी को एशिया में युद्ध अथवा शांति की घोषणा का अधिकार दिया ।
प्रकाश कुंज । भारतीय एवं विश्व इतिहास में 09 अगस्त की महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार हैं :-
1173 : इटली में पीसा की झुकी हुई मीनार का निर्माण शुरू हुआ ।
1683 : एक आदेश के जरिए ब्रिटिश राजशाही ने ईस्ट इंडिया कंपनी को एशिया में युद्ध अथवा शांति की घोषणा का अधिकार दिया ।
1788 : गुलाम कादिर ने दिल्ली के सुलतान शाह आलम द्वितीय की आंख में अपना खंजर घोंपकर उसे अंधा कर दिया ।
1831 : अमेरिका में पहली बार स्टीम इंजन ट्रेन चली ।
1892 : थॉमस अल्वा एडिसन ने टू-वे टेलिग्राफ का पेटेंट कराया ।
1925 : क्रांतिकारियों ने काकोरी में एक ट्रेन लूटी, उनका मकसद ट्रेन से सरकारी खजाना लूटकर हथियार खरीदना था ।
1942 : महात्मा गांधी को ब्रिटिश सरकार ने गिरफ्तार किया ।
1945 : अमेरिका ने जापान के नागासाकी शहर पर परमाणु बम गिराया ।
1970 : देश के महान स्वतंत्रता सेनानी और गुमनाम नायक त्रिलोकीनाथ चक्रवर्ती का निधन ।
1971 : भारत-रूस मैत्री संधि पर हस्ताक्षर ।
1975 : भारत के लोकप्रिय अभिनेता महेश बाबू का जन्म ।
1999 : रूस के राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन ने प्रधानमंत्री सर्जेई स्तेपशिन को बर्खास्त कर खुफिया सेवा के प्रमुख ब्लादिमीर पुतिन को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया ।
2005 : नासा का मानवयुक्त अंतरिक्ष यान डिस्कवरी 14 दिन की अपनी साहसिक और जोखिम भरी यात्रा के बाद कैलिफ़ोर्निया स्थित एयरबेस पर सकुशल उतरा ।
2010 : बंगाल ने पंजाब को हराकर 11 साल बाद संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटब़ल प्रतियोगिता जीती ।
2016 : अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल का निधन ।
2016: मणिपुर की इरोम शर्मिला ने अपनी 16 साल से चल रही भूख हड़ताल काे शहद खाकर की खत्म किया ।
2018 : संसद ने अनुसूचित जाति और जनजाति-अत्याचार निवारण संशोधन विधेयक 2018 पारित किया ।
2018 : संसद ने राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय विधेयक-2018 को मंजूरी दी ।
2018 : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन तलाक विधेयक में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी ।