728 x 90

कोरबा में छात्र ने की सहपाठी पर ब्लेड से हमला

कोरबा में छात्र ने की सहपाठी पर ब्लेड से हमला

प्रकाश कुंज । कोरबा  छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत दादर माध्यमिक शाला के 14 वर्षीय छात्र पर उसके ही साथ पढ़ने वाले छात्र ने ब्लेड से हमला कर दिया। यह घटना शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी के दौरान बांसबाड़ी नर्सरी में हुई। घायल छात्र के गले और चेहरे पर गंभीर चोटें

प्रकाश कुंज । कोरबा  छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत दादर माध्यमिक शाला के 14 वर्षीय छात्र पर उसके ही साथ पढ़ने वाले छात्र ने ब्लेड से हमला कर दिया। यह घटना शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी के दौरान बांसबाड़ी नर्सरी में हुई।

घायल छात्र के गले और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसका उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है। इस गंभीर घटना से स्कूल प्रबंधन पूरी तरह अनजान रहा।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी छात्र की तलाश जारी है।

स्कूल प्रबंधन की लापरवाही को देखते हुए पुलिस ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है, जो घटना के कारणों और स्कूल प्रबंधन की भूमिका की जांच करेगी।
इस घटना के बाद से स्कूली बच्चों के माता-पिता में चिंता का माहौल है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि स्कूल परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए और बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष उपाय किए जाएं।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories