प्रकाश कुंज । नयी दिल्ली भारत ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा प्रांत के वजीरिस्तान में 28 जून को हुए हमले के लिए पाकिस्तानी सेना के दावे को शनिवार को खारिज कर दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “हमने 28 जून को हुए हमले के लिए भारत को दोषी
प्रकाश कुंज । नयी दिल्ली भारत ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा प्रांत के वजीरिस्तान में 28 जून को हुए हमले के लिए पाकिस्तानी सेना के दावे को शनिवार को खारिज कर दिया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “हमने 28 जून को हुए हमले के लिए भारत को दोषी ठहराने की मांग करते हुए पाकिस्तानी सेना का एक आधिकारिक बयान देखा है।”
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम इस कथन को उस अवमानना के साथ अस्वीकार करते हैं जिसके वह हकदार है।