728 x 90

भारत ने टीआरएफ को आतंकवादी संगठन घोषित करने के अमेरिकी निर्णय का स्वागत किया

भारत ने टीआरएफ को आतंकवादी संगठन घोषित करने के अमेरिकी निर्णय का स्वागत किया

प्रकाश कुंज । नयी दिल्ली  भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टी आर एफ) को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित करने के अमेरिका के निर्णय का स्वागत किया है। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि टीआरएफ पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ही आतंकवादी गुट

प्रकाश कुंज । नयी दिल्ली  भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टी आर एफ) को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित करने के अमेरिका के निर्णय का स्वागत किया है।

विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि टीआरएफ पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ही आतंकवादी गुट है और यह 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले सहित कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहा है। उसने दो बार हमलों की ज़िम्मेदारी भी ली है।

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई और आतंकवादी ढाँचे को ध्वस्त करने में वैश्विक सहयोग की आवश्यकता पर लगातार ज़ोर देता रहा है।

टीआरएफ को आतंकवादी संगठन घोषित करना एक समयोचित और महत्वपूर्ण कदम है जो आतंकवाद-निरोध पर भारत और अमेरिका के बीच गहन सहयोग को दर्शाता है।

वक्तव्य के अनुसार भारत आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति के प्रति प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित करने के लिए अपने अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा कि आतंकवादी संगठनों और उनके समर्थकों को जवाबदेह ठहराया जाए।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के विदेश विभाग ने गुरुवार देर रात टीआरएफ को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया था।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories