प्रकाश कुंज । नयी दिल्ली भारतीय वायु सेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान बुधवार को राजस्थान के चरू में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रक्षा सूत्रों के अनुसार यह विमान दिन में एक बजे के आस पास राजस्थान के चूरू में जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया है। इस हादसे में दोनों पायलट्स की मौत हो गई
प्रकाश कुंज । नयी दिल्ली भारतीय वायु सेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान बुधवार को राजस्थान के चरू में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
रक्षा सूत्रों के अनुसार यह विमान दिन में एक बजे के आस पास राजस्थान के चूरू में जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया है। इस हादसे में दोनों पायलट्स की मौत हो गई है। वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।
भारतीय वायुसेना ने बयान जारी कर कहा, ”एक जगुआर प्रशिक्षक विमान आज राजस्थान के चुरू के पास एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय वायुसेना इस दुखद घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करती है और इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की गई है।”
अभी दुर्घटना के विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है।