प्रकाश कुंज । बीकानेर आर्य समाज, महर्षि दयानन्द मार्ग (पुरानी जेल रोड), बीकानेर में सात दिवसीय जीवन कौशल योग शिविर का समापन के साथ भारतीय संस्कृति का प्रतीक ” अंतराष्ट्रीय योग दिवस “ को प्रातः निश्चित प्रोटोकाल अनुसार योग प्राणायाम करते हुए समारोह पूर्वक मनाया गया । आज के समारोह के मुख्य अतिथि आर्यवीर दल
प्रकाश कुंज । बीकानेर आर्य समाज, महर्षि दयानन्द मार्ग (पुरानी जेल रोड), बीकानेर में सात दिवसीय जीवन कौशल योग शिविर का समापन के साथ भारतीय संस्कृति का प्रतीक ” अंतराष्ट्रीय योग दिवस “ को प्रातः निश्चित प्रोटोकाल अनुसार योग प्राणायाम करते हुए समारोह पूर्वक मनाया गया ।
आज के समारोह के मुख्य अतिथि आर्यवीर दल के पूर्व अधिष्ठाता और अट्ठीयासी वर्षीय नरसिँह जी आर्य सोनी ने कहा मन की प्रवृतियों पर नियंत्रण करना ही योग है ।
प्रधान महेश आर्य ने बताया कि आर्य समाज ने योग के प्रति जन जन में जागृति लाने के लिर इस माह दस दिन और सात दिन के योग शिविर रखे और स्वास्थ्य पर अत्युत्तम प्रभाव के लिए जड़ी बूँटियों से निर्मित विशेष हवन सामग्री के हवन से उत्पन्न शुद्ध ऑक्सीजन युक्त वातावरण में प्रतिदिन यौगिक क्रियाये की गई जिसका आज समापन हुवा है । साधक रामेश्वर सोनी ने कहा कि आर्य समाज के इस भव्य हाल में योग के प्रति लगाव के लिए शिविर कार्यक्रम से अभिभूत हुँ ।
योग प्रशिक्षक चन्दन मल ने कहा कि योग और प्राणायाम से शरीर, मन और आत्मा को एक साथ लाने, तनाव को कम करने में मदद मिलती है तथा जीवन सकारात्मक की और अग्रसर होता है ।
इस अवसर पर योग प्रशिक्षक चन्दन मल जी का उनके द्वारा दी गई विशिष्ट सेवाओं के लिए ओम पट्टीका और शाल ओढाकर प्रधान महेश और नरसिंह सोनी द्वारा अभिनन्दन किया गया ।
कोषाध्यक्ष श्रीमती रूपा देवी ने सभी आगून्तको और सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया ।
शांति पाठ पश्चात वैदिक उदगोश के साथ कार्यक्रम का समापन हुवा ।