प्रकाश कुंज । जयपुर जैन धर्मावलंबियों ने श्रावण शुक्ला पूर्णिमा शनिवार को रक्षाबंधन के पर्व को धर्म एवं साधु संतों की रक्षा के संकल्प दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर जैन धर्म के ग्यारहवें तीर्थंकर भगवान श्रेयांसनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया और निर्वाण लाडू चढ़ाया । इस मौके पर दिगम्बर जैन संतों
प्रकाश कुंज । जयपुर जैन धर्मावलंबियों ने श्रावण शुक्ला पूर्णिमा शनिवार को रक्षाबंधन के पर्व को धर्म एवं साधु संतों की रक्षा के संकल्प दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर जैन धर्म के ग्यारहवें तीर्थंकर भगवान श्रेयांसनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया और निर्वाण लाडू चढ़ाया । इस मौके पर दिगम्बर जैन संतों के चातुर्मास स्थलों पर एवं शहर के दिगम्बर जैन मंदिरों में महामुनि विष्णु कुमार की अष्ट द्रव्य से पूजा अर्चना की गई ।
जैन श्रावकों ने आचार्यों, मुनिराजों, आर्यिका माताजी की पिच्छिका के रक्षा सूत्र बांधा तथा साधु-संतों एवं जिनवाणी तथा जैन धर्म की रक्षा का संकल्प लिया। साधु-संतों के विशेष प्रवचन हुए जिसमें धर्म रक्षा पर जोर दिया गया । राजस्थान जैन सभा जयपुर के उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा के अनुसार श्रावण शुक्ला पूर्णिमा के दिन राजा बलि द्वारा हस्तिनापुर में 700 साधु-संतों पर अत्याचार किए गए थे । इस अत्याचार एवं उपसर्ग को महामुनि विष्णु कुमार ने ब्राह्मण का रुप धरकर दूर किया था । उन्होंने साधु-संतों को आहार करवाकर स्वयं ने आहार किया था । इसलिए जैन धर्मावलंबी इस दिन को रक्षाबंधन पर्व एवं साधु-संतों की रक्षा के संकल्प दिवस के रूप में मनाते हैं ।
श्रेयांसनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया
श्रेयांसनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया
इसी दिन जैन धर्म के ग्यारहवें तीर्थंकर भगवान श्रेयांसनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया गया । मंदिरों में सुबह भगवान का अभिषेक, शांतिधारा के बाद पूजा-अर्चना की गई । पूजा के दौरान निर्वाण काण्ड भाषा का सामूहिक उच्चारण करते हुए मंत्रोच्चार के साथ मोक्ष कल्याणक श्लोक गिरि समेदतै पायो, शिवथल तिथि पूर्णमासी सावन को। कुलिशायुध गुनगायो, मै पूजो आप निकट आवन को… का उच्चारण कर जयकारों के बीच मोक्ष कल्याणक अघ्र्य एवं निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। दिल्ली रोड पर जयसिंहपुरा खोर के दिगम्बर जैन मंदिर में मूलनायक भगवान श्रेयांसनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया गया ।
चातुर्मास स्थलों पर हुए विशेष आयोजन
सांगानेर थाना सर्किल स्थित चित्रकूट कालोनी के श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर में आचार्य सुन्दर सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में, पदमपुरा के श्री साधु सेवा तीर्थ में आचार्य शशांक सागर महाराज ससंघ, दहमीकलां के श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आचार्य नवीन नन्दी महाराज, झोटवाड़ा के श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में उपाध्याय वृषभानन्द महाराज ससंघ, मानसरोवर के वरुण पथ स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर में उपाध्याय उर्जयन्त सागर मुनिराज, कीर्तिनगर के श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में मुनि आदित्य सागर महाराज, गायत्री नगर के श्री दिगम्बर जैन मंदिर में मुनि पावन सागर मुनिराज, प्रतापनगर सेक्टर 8 स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में मुनि अरह सागर महाराज, पारसनाथ भवन में मुनि अर्चित सागर मुनिराज, बीलवा के विमल परिसर स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में गणिनी आर्यिका नंगमति माताजी ससंघ, चौमूं बाग स्थित श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आर्यिका नन्दीश्वर मति माताजी, दुर्गापुरा के श्री दिगम्बर जैन मंदिर चन्द्र प्रभजी में गणिनी आर्यिका सरस्वती माताजी ससंघ, थड़ी मार्केट के श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आर्यिका प्रशान्त नन्दिनी माताजी ससंघ के सान्निध्य में रक्षाबंधन पर्व पर विशेष आयोजन किए गए ।