728 x 90

जूनियर समर कैंप: संगीत के सौंदर्य से सजा रंगायन का मंच

जूनियर समर कैंप: संगीत के सौंदर्य से सजा रंगायन का मंच

*:- बच्चों ने दी गायन, वादन और नृत्य विधाओं की प्रस्तुति* *:- मंगलवार शाम दी जाएगी अन्य सांगीतिक विधाओं की प्रस्तुति* जयपुर: कानों में मिठास घोलती स्वर लहरियां, विभिन्न वाद्य यंत्रों की मधुर धुन, मंच पर नन्हें कलाकारों के थिरकते कदम जवाहर कला केन्द्र के रंगायन सभागार में कुछ ऐसा ही दृश्य नज़र आया। मौका

*:- बच्चों ने दी गायन, वादन और नृत्य विधाओं की प्रस्तुति*
*:- मंगलवार शाम दी जाएगी अन्य सांगीतिक विधाओं की प्रस्तुति*

जयपुर: कानों में मिठास घोलती स्वर लहरियां, विभिन्न वाद्य यंत्रों की मधुर धुन, मंच पर नन्हें कलाकारों के थिरकते कदम जवाहर कला केन्द्र के रंगायन सभागार में कुछ ऐसा ही दृश्य नज़र आया। मौका रहा केन्द्र की ओर से आयोजित जूनियर समर कैंप के समापन समारोह का जहां गायन, वादन और नृत्य विधाओं के 8 से 17 वर्ष के प्रतिभागियों ने मंच पर प्रस्तुति दी। इस दौरान अभिभावक भी मौजूद रहे जो बच्चों की प्रस्तुति से अभिभूत दिखाई दिए।

गायन के संगीत की महफिल सजी। बच्चों ने मांड शैली में ‘पधारो म्हारे देस’ गाकर सभी को राजस्थान के रंग में रंगा। देशभक्ति गीत ‘अपनी धरती’ ने सभी को जोश से भर दिया। ‘तुमको देखा तो ये खयाल आया’ ग़ज़ल से रूमानियत का माहौल बना। इसके बाद बांसुरी की मधुर धुन ने दिल में जगह बनायी। बच्चों ने गणेश मंत्र बजाकर प्रथम पूज्य का आह्वान किया। इसके बाद ‘अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरम’ की धुन ने श्री कृष्ण की महिमा का बखान किया। बच्चों ने सिंथेसाइजर पर ‘सूरज की गर्मी’, ‘हम होंगे कामयाब’, ‘राम आएंगे’ प्रस्तुत की। इसके बाद बच्चों ने जयपुर घराने के कथक की प्रस्तुति दी। तीन ताल में शुद्ध कथक पेश किया गया। इसमें गत, तोडे, परण आदि प्रस्तुत की गयी।

लोक नृत्य प्रस्तुति में राजस्थानी संस्कृति का लालित्य देखने को मिला। बच्चों ने लाइव म्यूजिक के साथ गोरबंद, हथेलियां रे बीच छाला पड़ गया पर पारंपरिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। कंटेंपरेरी डांस की धमाकेदार प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। गौरतलब है कि मंगलवार शाम को होने वाले कार्यक्रम में अन्य संगीत विधाओं की प्रस्तुति बच्चों के माध्यम से दी जाएगी।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories