728 x 90

खाजूवाला-जैसलमेर नई रेलवे लाईन काे मंजूरी मिली

खाजूवाला-जैसलमेर नई रेलवे लाईन काे मंजूरी मिली

प्रकाश कुंज । बीकानेर,   राजस्थान में बीकानेर जिले के खाजूवाला से जैसलमेर तक प्रस्तावित 260 किलोमीटर नयी रेललाइन के स्थान के सर्वेक्षण के लिये साढ़े छह करोड़ रुपये की रेलवे मंत्रालय से स्वीकृति प्रदान की गयी है। केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बुधवार

प्रकाश कुंज । बीकानेर,   राजस्थान में बीकानेर जिले के खाजूवाला से जैसलमेर तक प्रस्तावित 260 किलोमीटर नयी रेललाइन के स्थान के सर्वेक्षण के लिये साढ़े छह करोड़ रुपये की रेलवे मंत्रालय से स्वीकृति प्रदान की गयी है।

केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बुधवार को बताया कि वह इसके लिये लम्बे समय से प्रयासरत थे। इस सर्वेक्षण से इस क्षेत्र का बहुमुखी विकास और लोगों को आवागमन के लिये बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे रेलवे को राजस्व की प्राप्ति होगी और क्षेत्र के निवासियों को भी कम खर्चे में सुविधापूर्ण आवागमन होगा।

मेघवाल ने इसके लिये रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्य शीघ्रतम गति से पूर्ण कराया जाएगा ताकि इसके आधार पर रेलवे लाइन निर्माण का कार्य जल्द शुरू हो सके।

उन्होंने बताया कि खाजूवाला-जैसलमेर रेल परियोजना से अनूपगढ़, जैसलमेर, बाडमेर और मुज जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को जोड़ने वाली नई रेललाइन से सीमावर्ती क्षेत्र के निवासियों, सुरक्षा बलों एवं आमजन को सीमावर्ती क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा बढ़ने के साथ ही सामरिक मजबूती मिलेगी और औद्योगिक विकास एवं रोजगार सृजन को नई गति प्राप्त होगी। मेघवाल ने बताया कि यह परियोजना न केवल क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में सहायक होगी, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से भी यह एक मील का पत्थर साबित होगी।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories