प्रकाश कुंज । अलवर राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में मजदूरी करके लौट रहे एक युवक की मोटरसाइकिल की टक्कर से मौत हो गयी । पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि लक्ष्मणगढ़ के गोठड़ा गांव निवासी राम सिंह जोगी (28) अलवर में मजदूरी करता था । वह कल रात अलवर से
प्रकाश कुंज । अलवर राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में मजदूरी करके लौट रहे एक युवक की मोटरसाइकिल की टक्कर से मौत हो गयी ।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि लक्ष्मणगढ़ के गोठड़ा गांव निवासी राम सिंह जोगी (28) अलवर में मजदूरी करता था । वह कल रात अलवर से अपने गांव लौट रहा था । कांदोली बाईपास पर रात करीब 12 बजे बस से उतरकर पैदल गांव जा रहा था, तभी झांकड़ा गांव के समीप तेज रफ्तार से आ रही एक मोटर साइकिल ने उसे टक्कर मार दी ।
पुलिस ने बताया कि इससे राम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने पहले उसे गढ़ी सवाई राम अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत बिगड़ने पर उसे अलवर भेज दिया गया । इलाज के दौरान तड़के उसकी मौत हो गयी । घटना के बाद मोटर साइकिल सवार मोटर साइकिल छोड़कर फरार हो गया ।