728 x 90

लोकसभा की कार्यवाही आज तीसरी बार दो बजे तक स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही आज तीसरी बार दो बजे तक स्थगित

प्रकाश कुंज । नयी दिल्ली  लोकसभा में विपक्षी दलों के सदस्यों ने बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे को लेकर सोमवार को जमकर हंगामा करते हुए नारेबाजी की जिसके कारण अध्यक्ष ओम बिरला को सदन की कार्यवाही तीसरी बार दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी । अध्यक्ष ओम बिरला

प्रकाश कुंज । नयी दिल्ली  लोकसभा में विपक्षी दलों के सदस्यों ने बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे को लेकर सोमवार को जमकर हंगामा करते हुए नारेबाजी की जिसके कारण अध्यक्ष ओम बिरला को सदन की कार्यवाही तीसरी बार दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी ।

अध्यक्ष ओम बिरला ने दो बार के स्थगन के बाद एक बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरु की विपक्षी दलों के सदस्य हंगामा और नारेबाजी करते हुए सदन के बीचोंबीच आ गये। अध्यक्ष ने सदस्यों से हंगामा नहीं कर अपनी सीटों पर बैठने का आग्रह किया ।

उन्होंने हंगामा कर रहे विपक्षी दलों के नेताओं से कहा कि जब सर्वदलीय बैठक में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए सहमति हो गई थी तो फिर हंगामा करने का कोई औचित्य नहीं है ।

उनका कहना था कि सदन में विपक्षी दलों के नेताओं के साथ जो वार्ता हुई उसमें बिहार का मुद्दा शामिल नहीं था इसलिए सदस्यों को इस पर हंगामा नहीं करना चाहिए और उन्हें ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में हिस्सा लेना चाहिए ।

बिरला ने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का नाम लेकर कहा कि जब सहमति बन गयी थी तो फिर सदस्य हंगामा क्यों कर रहे हैं । उन्होंने कड़े लहजे में कहा कि निर्णय क्षमता नहीं हो तो बैठक में नहीं आना चाहिये ।  निर्णय क्षमता हो तब ही बैठक में आना चाहिए ।

इससे पहले विपक्षी दलों के हंगामे के कारण सुबह 11 बजे प्रश्नकाल नहीं चला और फिर 12 बजे शून्यकाल भी बाधित रहा ।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories