प्रकाश कुंज । भोपाल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में मध्यप्रदेश के आठ शहरों के नामांकित होने पर आज कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को इसके लिए बधाई प्रेषित की। इसके साथ ही विदेश
प्रकाश कुंज । भोपाल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में मध्यप्रदेश के आठ शहरों के नामांकित होने पर आज कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को इसके लिए बधाई प्रेषित की। इसके साथ ही विदेश यात्रा पर रवाना होने के पहले उन्होंने अपने बयान में कहा कि राज्य ने इस क्षेत्र में एक बार फिर इतिहास रच दिया है। देश भर में हुए मिशन 2024 के स्वच्छता सर्वे में इंदौर ने नई श्रेणी में भी पहला स्थान प्राप्त करते हुए लगातार 8वीं बार पहला स्थान हासिल किया है। वहीं 3 से 10 लाख की जनसंख्या श्रेणी में उज्जैन देश भर में नंबर वन पर रहा है।
मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेशवासियों, नगर निकायों, स्वच्छता कर्मियों, महापौरों, पार्षदों और आम जनता को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मु भी इस गौरव को साझा करेंगी। इंदौर की स्वच्छता की उपलब्धि को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भोपाल अब प्राकृतिक सुंदरता, साफ-सफाई और आदर्श जीवनशैली में देश का आदर्श नगर बनता जा रहा है। मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता संकल्प को साकार कर रहा है।