प्रकाश कुंज । राजस्थान में चूरू जिले के सरदारशहर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार मुख्य आरोपी हरलाल मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक जय यादव ने शुक्रवार को बताया कि इस वर्ष आठ फरवरी को सरदारशहर पुलिस थाने में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला
प्रकाश कुंज । राजस्थान में चूरू जिले के सरदारशहर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार मुख्य आरोपी हरलाल मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक जय यादव ने शुक्रवार को बताया कि इस वर्ष आठ फरवरी को सरदारशहर पुलिस थाने में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में पुलिस के विशेष दल ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने और व्यापक छापेमारी के बाद पुलिस 12 मई को दो आरोपियों शिशराम जाट (30) और रामनिवास मेघवाल (36) पहले ही गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
उन्होंने बताया कि इस मामले का मुख्य आरोपी हरलाल लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बच रहा था और गिरफ्तारी के डर से छिप रहा था। पुलिस दल ने कई प्रयासों के बाद हरलाल को गिरफ्तार कर लिया।